ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा में गौरव चंदेल की हत्या के मामले में अब तक यूपी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। गौरव चंदेल के बेटे ने पिता के लिए न्याय की मांग की है। उनके बेटे ने एक वीडियो जारी कर लोगों से पदयात्रा में शामिल होने की अपील की है। दरअसल, पुलिस पर दबाव बनाने और मुख्‍यमंत्री योगी से इलाके की ज्‍यादा सुरक्षा की मांग को लेकर गौरव चंदेल का परिवार एक मूर्ति चौक से पदयात्रा निकालेगा। इस बीच गौरव चंदेल की मौत पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट ने इसे सियासी रंग देने का काम किया है। उन्होंने गौरव चंदेल के परिवार को न्याय मिलने की मांग करते हुए प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर योगी सरकार को निशाने पर लिया है।


प्रियंका ने गौरव चंदेल के बेटे का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, 'प्रबंधक के पद पर काम करने वाले गौरव चंदेल जी की नोएडा में अपराधियों ने हत्या कर दी थी। लूट-पाट के बाद हुई हत्या में सरकार की कार्रवाई अभी तक ढीली-ढाली ही है। नोएडा जैसे लोकेशन पर अगर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं तो पूरे यूपी में क्या स्थिति होगी?' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'गौरव चंदेल जी के परिवार को न्याय जल्द से जल्द मिलना चाहिए।'





बता दें कि गौर सिटी के पांच एवेन्यू में रहने वाले गौरव चंदेल की हत्या का एक हफ्ता गुजर चुका है, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। उनके घर सांत्वना देने वालों तातां लगा हुआ है, लेकिन अपराधी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं।



शनिवार को नोएडा विधायक पंकज सिंह भी पीड़ित परिवार को ढांढस बधाने उनके घर पहुंचे। उन्हें देखकर पूरा परिवार फफक-फफक कर रोने लगा। परिवार से मुलाकात के बाद पंकज ने कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं। हत्यारों को जल्द पकड़ा जाएगा।


यह भी पढ़ें:


मायावती ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, बोलीं- बसपा नहीं करती घटिया राजनीति

झगड़े के बाद 14 साल की किशोरी पर पड़ोसी महिला ने फेंका तेजाब, पुलिस ने दिया ये जवाब