प्रियंका गांधी की सलाह, प्लान बनाकर प्रवासी मजदूरों को वापस लाए योगी सरकार
कांग्रेस महासचिव ने वीडियो संदेश जारी कर योगी सरकार से अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने की मांग की है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार से प्रवासी मजदूरों को प्रदेश वापस लाने की अपील की है। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए बधाई भी दी है।
प्रियंका गांधी ने रविवार को अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड कर सरकार से कहा, "मैं यूपी सरकार को बधाई देना चाहती हूं कि कोटा से आप छात्रों को घर ले आये। लेकिन यह मजदूर भी तो आपके ही हैं। ये भी हमारे हैं। इनके भी परिवार परेशान हैं। हम इन्हें घर नहीं ला पा रहे हैं। दूसरी बात हमको किसी न किसी तरीके से इनकी समस्या हल करनी पड़ेगी। एक प्लान बनाया जाए, ताकि धीरे-धीरे ये अपने जिले में आ सकें। देखिये हम इनको इस तरह नहीं छोड़ सकते। मेरी अपील है हर देशवासी से, यूपी की सरकार से कि हम इनकी मदद करें।"
प्रियंका गांधी ने अपने वीडियो सन्देश में कहा आगे कहा कि मैं आग्रह करना चाहती हूं कि एक हेल्पलाइन हो, हजार लोगों का कंट्रोलरूम हो। कम से कम ये लोग अपनी समस्याओं को बता पायें। ताकि दूसरी सरकारों से इनकी मदद हो पाए।
'अलग-अलग प्रदेशों में फंसे मजदूरों से कर रही हूं बात' प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि मैं खुद अलग-अलग प्रदेशों में फंसे यूपी के प्रवासी मजदूरों के संपर्क में हूं। मैंने राजस्थान में, दिल्ली में, सूरत में, इंदौर में, भोपाल में, मुंबई और अन्य प्रदेशों में फंसे हुए लोगों से बात की। ये लोग मजदूरी करने के लिए ये अलग-अलग शहरों में गए। लॉकडाउन के कारण इन्हें काम मिलना बंद हो गया। अब ये लोग किसी भी तरह अपने-अपने घर जाना चाहते है। ऐसे में हमें इस समस्या सा समाधान खोजना होगा।