नयी दिल्ली, एबीपी गंगा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ऑटो क्षेत्र में मंदी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ऑटो सेक्टर में मंदी का मुद्दा उठाया है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि ऑटो सेक्टर के 10 लाख लोगों की नौकरी पर खतरा है। यहां काम कर रहे लोगों को अपनी रोजी-रोटी के नए ठिकाने ढूंढने पड़ेंगे।
प्रियंका गांधी ने मीडिया रिपोर्ट को ट्वीट पर इस मुद्दे पर हमला बोला है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'ऑटो सेक्टर के 10 लाख लोगों की नौकरी पर खतरा है। यहां काम कर रहे लोगों को अपनी रोजी-रोटी के नए ठिकाने ढूंढने पड़ेंगे। "
प्रियंका ने आगे कहा, 'नष्ट होते रोजगार, कमजोर पड़ते व्यापार और अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने वाली नीतियों पर भाजपा सरकार की चुप्पी सबसे ज्यादा खतरनाक है।'
बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री में मंदी चल रही है। जिसकी वजह से इस क्षेत्र में काम कर रहे 10 लाख लोगों के रोजगार पर संकट पैदा हो गया है।