प्रयागराज: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रयागराज के दौरे पर हैं. प्रियंका प्रयागराज के बसवार गांव पहुंचीं और निषाद समुदाय के लोगों से बात की. इस दौरान प्रियंका ने सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि सरकार आपके लिए काम नहीं कर रही है. किसानों का भला नहीं हो रहा है. ये सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है, लेकिन हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने गांव के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपको कोई प्रताड़ित करता है तो कांग्रेस के कार्यकर्ता आपकी मदद करेंगे.


निषाद समुदाय के लोगों से हुई थी पुलिस की झड़प
बता दें कि, 4 फरवरी को यहां नाविकों की पुलिस से झड़प हुई थी. इस दौरान पुलिस ने कई नाविकों और मजदूरों की पिटाई कर उनकी नावें तोड़ दी थीं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस गांव में अपनी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भेज चुके हैं. वहीं, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी पीड़ितों से मुलाकात कर चुके हैं.


यूपी पर है फोकस
गौरतलब हे कि, इससे पहले प्रियंका गांधी 11 फरवरी को प्रयागराज आई थीं. इस दौरान उन्होंने संगम में डुबकी लगाई थी. बीते कुछ दिनों में प्रियंका गांधी लगातार उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. इससे पहले प्रियंका गांधी यूपी के सहारनपुर और बिजनौर में हुई किसान महापंचायत में शामिल हो चुकी हैं. किसान आंदोलन को लेकर भी प्रियंका सरकार पर हमलावर हैं. फरवरी में अब तक प्रियंका 5 बार यूपी का दौरा कर चुकी हैं.


ये भी पढ़ें:



पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मायावती ने जताई चिंता, कहा- हल निकाले सरकार


अयोध्या: संत परमहंस दास का बड़ा बयान, बोले- माफ हो शबनम की फांसी की सजा