लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधा है. उन्होंने नाम न लेते हुये बसपा सुप्रीमो को भाजपा का अघोषत प्रवक्ता तक कह डाला. प्रियंका गांधी ने राजस्थान में चल रही सियासी उथल-पुथल के संबंध में मायावती को घेरते हुये ट्वीट किया. कांग्रेस नेता ने लिखा कि भाजपा की मदद के लिये अघोषित प्रवक्ताओं ने व्हिप जारी किया है.
यही नहीं प्रियंका गांधी ने आगे लिखा कि ''लेकिन ये केवल व्हिप नहीं है बल्कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने वालों को क्लीन चिट है''.
गौरतलब है कि बसपा ने राजस्थान में अपने छह विधायकों को व्हिप जारी कर कांग्रेस के खिलाफ वोट करने को कहा था. हालांकि, विधायक 6 महीने पहले कांग्रेस में शामिल हो गए लेकिन बीएसपी अब मामला कोर्ट में ले जाने को कह रही है. इस मामले में एक याचिका हाईकोर्ट से खारिज हो गई है, जबकि मंगलवार को नई याचिका दायर की गई है.
इससे पहले मंगलवार को मायावती ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुये कहा कि बसपा विधायकों को धोखे से कांग्रेस ने अपने पक्ष में कर लिया. यही नहीं उन्होंने कहा कि हम इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. आपको बता दें कि राजस्थान में चुनाव के बाद बसपा के छह विधायकों ने कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दिया था.
आपको बता दें कि राजस्थान में गहलोत सरकार संकट में है. पार्टी के नेता व सरकार में मंत्री सचिन पायलट ने बगावत कर दी है, लिहाजा उन्हें डिप्टी सीएम और प्रदेश अधय्क्ष के पद से हटा दिया गया. इसके बाद कई विधायक भी पायलट के साथ आ गये. फिलहाल राजस्थान में सियासी संकट बरकरार है.
ये भी पढ़ें.