लखनऊ: किसान आंदोलन को लेकर सियासत जारी है. विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी अपने अरबपति मित्रों के लिए लाल कालीन बिछाकर देश का सारा धन उनके हवाले कर रही है लेकिन किसान अपना हक मांगने दिल्ली आना चाहते हैं तो नाकाबंदी की जा रही है.


सूटबूट वालों की जुगलबंदी
प्रियंका गांधी ने ये भी कहा कि ''बीजेपी और सूटबूट वालों की जुगलबंदी है, किसान का हक छीनने को ये नाकाबंदी है.''



सरकार पर साधा निशाना
बता दें कि, हाल ही में बालाकोट हमले से जुड़ी गोपनीय और बेहद संवेदनशील जानकारी एक पत्रकार के पास होने के आरोपों पर प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए थे. प्रियंका गांधी ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए थे. पहले ट्वीट में उन्होंने कहा था कि ''एक तरफ ये सरकार किसानों की सुन नहीं रही दूसरी तरफ जवानों की जिंदगी से खेल रही है. जय जवान जय किसान हमारे देश का नारा है. सिर्फ इसे बार बार दोहराने से काम नहीं चलेगा, इस पर क़ायम रहना देश के शहीदों के प्रति हर नेता का नैतिक फर्ज है.''


दूसरे ट्वीट में प्रियंका गांधी ने कहा कहा था कि ''देश की सुरक्षा से जुड़ी अतिगोपनीय बातें एक पत्रकार को बताई गईं. हमारे देश के वीर जवान शहीद हुए. पत्रकार कहता है 'हमें फायदा होगा'. राष्ट्रवाद का दावा करने वाले राष्ट्रद्रोही कारनामे करते हुए पकड़े गए. यह बहुत गम्भीर मामला है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें: 



BJP सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान, कहा- 'कांग्रेस ने करवाई सुभाष चंद्र बोस की हत्या, नेहरू-गांधी से ज्यादा लोकप्रिय थे'


नए बजट के केंद्र में होगी लोक कल्याण की भावना, रोजगार सृजन को दें प्राथमिकता: सीएम योगी