Priyanka Gandhi on UP Government: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एंबुलेंस कर्मियों पर उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, पहले तो सरकार इन पर फूल बरसाने की बात करती थी, अब सरकार कार्रवाई पर उतर आई है. बता दें कि, राज्य में एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर हैं, वहीं, सख्त कदम उठाते हुए यूपी सरकार ने एस्मा लागू कर 500 से ज्यादा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. प्रियंका गांधी ने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए सरकार पर सख्त प्रतिक्रिया दी.


प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट


कांग्रेस नेता व यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ' उप्र में कोरोना काल में सरकार एंबुलेंस कर्मियों पर फूल बरसाने की बात करती थी और उन्होंने जैसे ही अपने अधिकारों की आवाज उठाई, सरकार उन पर लट्ठ बरसाने की बात कर रही है. इसके अलावा प्रियंका गांधी ने लिखा कि, सरकार ने एस्मा लगाकर 500 से ऊपर कर्मी बर्खास्त कर दिए और जनता परेशान है. ऐसी सरकार से प्रदेश को भगवान बचाए.'


एंबुलेंस कर्मियों पर सरकार हुई सख्त 


गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में चल रही एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल के मामले में शासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. शासन की सख्ती के बाद एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी GVK EMRI ने आंदोलन का नेतृत्व कर रहे करीब एक दर्जन एम्बुलेंस कर्मियों को बर्खास्त करने के साथ ही उन पर FIR दर्ज कराई थी. इसके अलावा 500 से ज्यादा लोगों को हटा दिया गया था. 




धरना प्रदर्शन कर रहे थे कर्मचारी 
प्रदेश में एम्बुलेंस सेवा का संचालन GVK EMRI कंपनी करती है. फिलहाल इस कंपनी के पास 102 और 108 एम्बुलेंस की जिम्मेदारी है. कुछ समय पहले इस कंपनी पास एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की भी जिम्मेदारी थी. लेकिन, बाद में सरकार ने इस सेवा के लिए दोबारा टेंडर किया तो दूसरी कंपनी को काम मिला. नई कंपनी पुराने कर्मचारियों को नहीं रखना चाहती थी. इसे लेकर कर्मचारी पिछले कुछ दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे थे.


ये भी पढ़ें.


जलवायु परिवर्तन से होने वाली समस्याओं का होगा समाधान, IIT कानपुर ने उठाया बड़ा कदम