प्रियंका गांधी बोलीं- मुकदमे वापस लेने का नाटक कर रही सरकार, क्यों किया था किसानों का अपमान?
Priyanka Gandhi Attacks: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पराली जलाने को लेकर दर्ज मुकदमे वापस लेने पर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है. प्रियंका ने इसे सरकार की नौटंकी करार दिया है.
Priyanka Gandhi on Yogi Government: योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने किसानों (Farmers) पर पराली जलाने को लेकर दर्ज केस को वापस ले लिया है. योगी सरकार के फैसले से सैकड़ों किसानों को राहत मिली है. एक आदेश में कहा गया कि सरकार ने पराली जलाने के मामले में किसानों के ऊपर से 868 केस वापस ले लिए हैं. उधर, पराली को लेकर दर्ज किए केस वापस लेने के बाद योगी सरकार विरोधी दलों के निशाने पर आ गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इसको लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला है. साथ ही उन्होंने इसे सरकार का नाटक करार दिया है.
प्रियंका गांधी ने गुरुवार को एक ट्वीट कर सरकार पर कटाक्ष किया है. प्रियंका ने कहा, "जब यूपी सरकार पराली जलाने के लिए किसानों के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार कर रही थी, उस वक्त कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि किसान का धान- कानूनी व पराली-गैरकानूनी कैसे?"
जब उप्र सरकार पराली जलाने के लिए किसानों के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार कर रही थी, उस वक्त कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि किसान का धान- कानूनी व पराली-गैरकानूनी कैसे?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 16, 2021
चुनाव आते मुकदमे वापस लेने का नाटक करने वाली सरकार को बताना चाहिए कि किसानों का अपमान किसके आदेश पर किया गया था? pic.twitter.com/mVC0pyDFc2
इसके अलावा प्रियंका ने आगे कहा कि चुनाव आते मुकदमे वापस लेने का नाटक करने वाली सरकार को बताना चाहिए कि किसानों का अपमान किसके आदेश पर किया गया था?
गौरलब है कि बीते महीने योगी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों से संवाद के दौरान केस वापस लिए जाने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि मुकदमे वापस लेने के साथ ही किसानों पर लगाया गया जुर्माना भी माफ किया जाएगा. इस दौरान गन्ना मूल्य भुगतान करने और गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी करने से लेकर तमाम मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने किसानों से बातचीत की थी. बातचीत के दौरान ही पराली जलाने पर मुकदमा दर्ज होने की शिकायत सामने आई. जिस पर मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी मुकदमे वापस लेने का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसानों पर जुर्माना लगा है, उसे भी माफ किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: