नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी सरकार पर फिर हमला बोला है। प्रियंका ने अमेठी में पुलिस हिरासत में एक शख्स की मौत को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य की पुलिस जनता को परेशान कर रही है लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।


उन्होंने ट्वीट कर कहा, "यूपी पुलिस अपराधियों पर मेहरबान है लेकिन हर दिन नागरिकों को परेशान करने में माहिर है। प्रतापगढ़ के सत्य प्रकाश शुक्ला का परिवार बता रहा है कि उनको बच्चों के सामने टॉर्चर किया गया। हापुड़ में इस तरह की घटना हुई थी। भाजपा सरकार के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही।"


पुलिस हिरासत में शख्स की मौत!
दरअसल, पिछली पांच अक्टूबर को पीपरपुर थाना क्षेत्र के परसोईया इलाके में यूको बैंक की दूसरी ब्रांच में पैसा जमा करने जा रहा मैनेजर से 26 लाख रुपये लूट लिए गए थे। लूट के मामले में पुलिस तथा स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सत्य प्रकाश शुक्ला (50) और उनके बेटों को घर से हिरासत में लिया था। पूछताछ के मकसद से हिरासत में लिये गये एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक के परिजन ने पुलिस पर हिरासत में प्रताड़ना देने और जहर खिलाने का आरोप लगाया है।


वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया कि सत्य प्रकाश शुक्ला ने दबिश के दौरान अपने घर में ही जहर खा लिया। रास्ते में तबीयत खराब होने पर उसे सुलतानपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। हालांकि, शुक्ला के परिजन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे बेहद प्रताड़ित किया और जहर खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।