(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जेल से रिहा हुए डॉ कफील को प्रियंका गांधी ने किया फोन, जाना हालचाल
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका से फोन पर बातचीत के दौरान कफील ने समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया.
नई दिल्ली. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार को मथुरा जेल से रिहा हुए डॉ. कफील से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बातचीत की. प्रियंका ने कफील को फोन कर उनका हालचाल जाना. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका से फोन पर बातचीत के दौरान कफील ने समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया.
गौरतलब है कि कफील इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद मथुरा जेल से रिहा हुए हैं. कफील को भड़काऊ भाषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून भी लगाया गया था. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर और न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह की पीठ ने कफील की मां नुजहत परवीन की याचिका पर उनकी रिहाई का आदेश दिया था.
कफील ने मांगी सरकार से नौकरी जेल से रिहा होने के बाद डॉक्टर कफील ने सरकार से मांग की है कि उन्हें उनकी नौकरी वापस दी जाए जिससे वो लोगों की इलाज से मदद कर सकें. डॉक्टर कफील का कहना है कि वो बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों की मदद करना चाहते हैं, क्योकि बाढ़ के दौरान इन इलाकों में बीमारियां ज्यादा फैलती हैं.
"STF का शुक्रिया, एनकाउंटर नहीं किया" जेल से रिहा होते ही कफील खान ने एसटीएफ पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा, ''एसटीएफ का धन्यवाद जिन्होंने मुंबई से मथुरा लाते समय एनकाउंटर नहीं किया.'' उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने एक झूठा और बिना तथ्य के केस बनाया और मुझे 7 महीने तक जेल में रखा. कफील खान ने बताया कि पांच दिन तक मुझे बिना खाना-पानी दिए हुए प्रताड़ित किया गया.