UP Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सोमवार को नोएडा में चुनाव प्रचार किया. यहां पर उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार पंखुड़ी पाठक के लिए वोट मांगे. प्रियंका ने यहां युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए कही बातें कहीं और कहा कि अगर आप को रोजगार चाहिए तो ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव में जीत दिलाएं.


युवा मतदाताओं को लुभाने की कोशिश


प्रियंका गांधी ने नोएडा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम युवाओं से कहना चाहते हैं आप को रोजगार की जरूरत है, आपको पैरों पर खड़ा होना है इसलिए आपकी जिम्मेदारी है कि इस चुनाव में आप कांग्रेस प्रत्याशी को जिताए नहीं तो आप बेरोजगार रहेंगे. उन्होंने का कि कोई राजनीतिक दल न तो आपके भविष्य को लेकर बात कर रहा है और न ही आप के विकास और आपके रोजगार की बात की जा रही है. 


रोजगार को लेकर कही ये बात


प्रियंका गांधी ने कहा हमने तय किया है कि हम लोगों को बताएंगे कि हम रोजगार कहां से देंगे और कैसे देंगे. अगर आप अपना छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप कैसे शुरू करेंगे. सरकार आपकी कैसे मदद करेगी ये भी हम बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं यूपी में काम कर रही हूं और मैंने बाहर युवाओं के रोजगार को लेकर बात उठाई है. जो परीक्षाएं होती है या तो उनका पेपर लीक हो जाता है या फिर परीक्षाएं रद्द हो जाती है. बार-बार घोटाले किए जा रहे हैं बार-बार उन पर विश्वास किया जा रहा है. आज जनता को खुद सोचना है कि हम इन्हें कैसे दूर करें. 


नौजवानों की बात नहीं सुनी जा रही


प्रियंका ने कहा कि आज नौजवानों की बात नहीं सुनी जा रही है इसलिए नौजवानों का सरकार पर ट्रस्ट कैसे होगा. इसलिए हम कह रहे हैं कि हम युवाओं की समस्या को समझ रहे हैं और हमने युवाओं की समस्याओं को पिछले 2 साल से यूपी में रहकर देखा भी है और महसूस भी किया है. हम आपके लिए लड़ाई लड़ने आए हैं. आपके गली मोहल्ले में नल क्यों नहीं है पानी क्यों नहीं है बिजली क्यों नहीं है आप को बेहतर स्वास्थ्य सेवा क्यों नहीं मिल रही है इन सब चीजों के लिए हम आवाज उठाएंगे.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: हमीरपुर सदर सीट से प्रत्याशी के लिए बीजेपी में मंथन जारी, सामने आया ये नाम


UP Election 2022: मेरठ में कांग्रेस प्रत्याशी की BJP उम्मीदवार पर विवादित टिप्पणी, बोले- मैंने कब्र खोद दिया है...