दादी इंदिरा गांधी को याद कर भावुक हुईं प्रियंका गांधी, कहा- धर्म के नाम पर नहीं मांगती थीं वोट
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे पिताजी पंचायती राज लाए थे, सोच ये थी कि विकास को लेकर गांवों के लोग खुद निर्णय लें. पैसा सीधा ग्राम प्रधान के पास जाना चाहिए.
![दादी इंदिरा गांधी को याद कर भावुक हुईं प्रियंका गांधी, कहा- धर्म के नाम पर नहीं मांगती थीं वोट Priyanka Gandhi Emotional in Raebareli and Said Indira Gandhi not ask votes in the name of religion ANN दादी इंदिरा गांधी को याद कर भावुक हुईं प्रियंका गांधी, कहा- धर्म के नाम पर नहीं मांगती थीं वोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/d868e79d4107d7a0fe1a7203d6bf91891715871654886487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Gandhi Raebareli Rally: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने आज गुरुवार (16 मई) को रायबरेली के सरेनी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपके यहां बीजेपी के प्रत्याशी हैं जिनका काम है सिर्फ जनता को प्रताड़ित करना, जमीनें हड़पना, कोटेदारों और प्रधानों को डराना धमकाना, आतंक फैला रखा है. उनके पांच भाई यही कर रहे हैं, क्षेत्र में आतंक फैला रखा है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि नौकरियों और परीक्षाओं के लिए आप जो फॉर्म भरते हैं, उसकी फीस हम माफ करेंगे और अगर आपने शिक्षा के लिए कर्ज लिया है तो उसे भी माफ करेंगे. आज जनता कह रही है, मुझे वो नेता चाहिए जो 4000 किलोमीटर पैदल चलकर मेरे बीच आता है. आज जनता कह रही है, मुझे वो नेता चाहिए जो मेरे लिए दिन रात काम करेगा. आज जनता कह रही है, हम चुनाव लड़ेंगे अपने मुद्दे पर, आज जनता कह रही है पीएम मोदी मुद्दे पर आइए. वहीं उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जैसी महान हस्ती आपकी सांसद रहीं. वे वोट मांगने के लिए आपके पास आती थीं तो अपने काम के आधार पर वोट मांगती थीं. बहुत धार्मिक थीं, रोज पूजा करती थीं. हर मंदिर जाती थीं, धर्म का आदर करती थीं लेकिन आपसे धर्म के नाम पर आपसे वोट नहीं मांगती थीं. आपको सावधान होना पड़ेगा.
प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे पिताजी पंचायती राज लाए थे, सोच ये थी कि विकास को लेकर गांवों के लोग खुद निर्णय लें. पैसा सीधा ग्राम प्रधान के पास जाना चाहिए. गांव के लोग प्रधानों के साथ मिलकर फैसला लेंगे कि क्या विकास कार्य होना चाहिए. आज ये चाहते हैं कि सारे निर्णय ये खुद करें. उस समय बच्ची थी. पिता जी को कई लोगों ने कहा यह गलत है. अगर पैसा सीधा भेज दोगे तो केंद्र निगरानी कैसे रखेगा. पैसा गांव में चला गया तो वहां भ्रष्टाचार होगा, तब पिता जी ने कहा था कि यदि गाँव में भ्रष्टाचार होगा तो गाँव के लोग खुद उस प्रधान को निपटा देंगे. उनकी सोच यह थी अगर गाँव मजबूत होंगे तो लोकतंत्र भी मजबूत होगा. मनरेगा आया तो कांग्रेसी सरकार थी उससे आपको सुविधा मिली हमारी सरकार में मनरेगा में पैसा मिलता था.
प्रियंका गांधी ने कहा कि आज पीएम मोदी की सरकार में मनरेगा में आपको पैसा नहीं मिल पा रहा. पीएम मोदी इस योजना को बंद करना चाह रहे थे. इसके बारे में उन्होंने भाषण भी दिया था और तब उन्हें मालूम चला कि अगर मनरेगा बंद करेंगे तो बहुत विरोध होगा. जनता नाराज हो जाएगी, धीरे-धीरे उन्होंने इसे कमजोर करने का काम किया है. क्योंकि यहां के जो प्रत्याशी हैं वह कोटेदार व प्रधानों को प्रताड़ित क्यों करते हैं. क्योंकि यह चाहते हैं कि यह सारे निर्णय खुद करें. इन्हीं की तरह पीएम मोदी केंद्र में खुद निर्णय वह स्वयं करना चाहते हैं, उनकी और हमारी विचार धारा में यही अंतर है.
UP News: सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 5 आरोपी किए गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)