दिल्ली, एबीपी गंगा। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को शिमला जाने के लिए इजाजत मिल गई है. प्रियंका गांधी को ई पास जारी किया गया है. बता दें कि प्रियंका गांधी ने शिमला के नजदीक छराबड़ा स्थित अपने फार्म हाउस पर जाने के लिए अनुमति मांगी थी. ई-पास में प्रियंका गांधी समेत 12 लोगों को अनुमति मिली है. प्रियंका गांधी को यह पास 30 अगस्त तक के लिए जारी हुआ है.


प्रियंका गांधी को शिमला में प्रवेश के लिए अपने साथ कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट ले जानी होगी. यह 72 घंटे पहले तक का होना चाहिए. बता दें कि जल्द ही प्रियंका गांधी परिवार के साथ छुट्टियां मनाने शिमला जाएंगी.


बता दें कि प्रियंका गांधी ने पिछले साल सितंबर में शिमला के घर में पूजा करवाई थी. जिसके बाद उन्होंने गृह प्रवेश किया. इस घर का काम 2008 में दिल्ली की एक आर्किटेक्ट कंपनी को दिया गया था. जिसके बाद 2011 में पूरी बिल्डिंग को तोड़कर नए सिरे से घर बनाया गया.


ये भी पढ़ेंः
यूपी छेड़छाड़ मामला: मायावती बोलीं- मनचलों की वजह से गई सुदीक्षा की जान, सख्त कार्रवाई करे सरकार

आजमगढ़ की प्रदर्शनकारियों से मिलीं प्रियंका गांधी वाड्रा, कहा- भाजपा को रोकना होगा