नयी दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को घेरते हुये कहा कि स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली छात्रा को न्याय दिलाने के मकसद से निकाली जा रही पदयात्रा को प्रशासन द्वारा रोका जा रहा है और हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'यूपी में बलात्कार से पीड़ित लड़की को डराने-धमकाने वाले अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। यूपी की भाजपा सरकार शाहजहांपुर की बेटी के लिए न्याय मांगने की आवाज को दबाना चाहती है।'
प्रियंका ने आरोप लगाया, 'पदयात्रा रोकी जा रही है। हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ़्तार किया जा रहा है। आखिर डर किस बात का है?'
गौरतलब है कि कांग्रेस चिन्मयानंद मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए शाहजहांपुर से लखनऊ तक 30 सितम्बर से पदयात्रा निकाल रही है।