UP Assembly Election 2022: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनका अपने भाई राहुल गांधी से रिश्ता काफी गहरा है और दोनों के बीच कोई विवाद नहीं है.
प्रियंका गांधी ने कहा, 'मैं अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा तो विवाद कौन-सा? योगी जी के मन में विवाद है.' उन्होंने आगे कहा, 'लगता है कि मोदी जी, अमित शाह जी और योगी जी के बीच में जो विवाद चल रहा है उसकी वजह से कह रहे हैं.' बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड की टिहरी में सीएम योगी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कांग्रेस तो पूरे देश के अंदर डूब रही है. थोड़ा जहां वजूद था भी, वहां पर डुबोने के लिए दोनों भाई बहन पर्याप्त हैं, किसी तीसरे की जरूरत नही पड़ेगी.
प्रियंका गांधी ने भाई राहुल को लेकर कही थी ये बात
हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने बताया था, 'दादी इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 12 साल से लेकर 18 साल की उम्र तक हम भाई-बहन घर पर ही रहे. उस दौरान मैं और राहुल अकेले रहते थे. इस बीच हमारे बीच दोस्ती बहुत गहरी हो गई थी. प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में मैराथन के आयोजन में लड़कियों की भागेदारी काफी अच्छी रही. हम खुश हैं कि लड़कियों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. अब हम ऑनलाइन प्रतियोगिता के तहत लड़कियों के लिए अच्छे काम करते रहेंगे. '
10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू हो गया है. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.