दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों बेटियों की सुरक्षा को लेकर निशाने पर है. ऐसे में होने वाली एक-एक घटना इन दिनों बड़ा राजनीतिक मुद्दा भी बन रही है. अब ऐसी ही एक घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर पूछा है कि सरकार बेटियों को बचा रही है या अपराधियों को. प्रियंका गांधी ने इस बारे में ट्वीट भी किया.


प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता की गुंडई की ख़बर साझा करते हुए लिखा, ''क्या यूपी के सीएम बताएंगे कि यह किस ‘मिशन’ के तहत हो रहा है? बेटी बचाओ या अपराधी बचाओ?.'' उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक ने अपने बेटे के साथ मिलकर थाने पर धावा बोल दिया. विधायक इस दौरान छेड़छाड़ के आरोपी को छुड़ाकर अपने साथ ले गए. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. प्रियंका गांधी ने इसी घटना को लेकर योगी सरकार से सवाल किया है.


योगी के 'मिशन' पर तंज





गौरतलब है कि शनिवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर से 'मिशन शक्ति' की शुरुआत की है. सीएम योगी ने इस दौरान कहा, ''जो लोग नारी गरिमा और स्वाभिमान को दुष्प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, बेटियों पर बुरी नजर डालेंगे, उनके लिए उत्तर प्रदेश की धरती पर कोई जगह नहीं है. यह लोग सभ्य समाज के लिए कलंक हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे अपराधियों से पूरी कठोरता से निपटेगी. इनकी दुर्गति तय है.'' इसी के चलते प्रियंका गांधी ने तंज कसा कि लखीमपुर की घटना किस मिशन के तहत हुई है.

ये भी पढ़ेंः
कानपुरः दबंगों ने जमीनी विवाद में पिता-पुत्र पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, हालत गंभीर


हाथरस के पीड़ित परिवार को संजय सिंह ने दिया न्यौता, कहा- मैं अपने आवास पर साथ रखने को तैयार