एबीपी गंगा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नौकरियों में संविदा सिस्टम और स्पेशल फोर्स को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आज ट्वीट कर योगी सरकार पर संविदा के जरिए युवाओं के अपमान का आरोप लगाया है.


कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''संविदा = नौकरियों से सम्मान विदा, 5 साल की संविदा= युवा अपमान कानून, माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पहले भी इस तरह के कानून पर अपनी तीखी टिप्पणी की है. इस सिस्टम को लाने का उद्देश्य क्या है? सरकार युवाओं के दर्द पर मरहम न लगाकर दर्द बढ़ाने की योजना ला रही है.'' इस ट्वीट के बाद उन्होंने #नहीं_चाहिए_संविदा का हैशटैग भी इस्तेमाल किया.





क्या है संविदा का मामला
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने पर विचार कर रही है. इसके तहत शुरुआती चयन के बाद अगले पांच साल तक कर्मचारियों को संविदा पर रखा जाएगा. इस दौरान संविदा पर भर्ती कर्मचारियों को नियमित नियुक्ति वाले लाभ नहीं मिल पाएंगे. इस व्यवस्था में पांच साल बाद जो लोग छंटनी से बच जाएंगे उन्हें ही नियमित तौर पर भर्ती मिलेगी. इस प्रस्ताव को लेकर फिलहाल, प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों से राय मांगी है. संविदा के इस मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. विपक्षी पार्टियां इस प्रस्ताव के विचार का विरोध कर रही हैं.

स्पेशल फोर्स का गठन
एक तरफ बढ़ती बेरोजगारी में पहले से संविदा को लेकर सरकार निशाने पर है. वहीं, दूसरी ओर सरकार ने एक विशेष सुरक्षा बल (स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स) का गठन किया है. इस बल के पास कई शक्तियां होंगी, जिसमें बिना वारंट के तलाशी और किसी को भी गिरफ्तार करने का अधिकार शामिल है. राजनीतिक दल इस फोर्स के गठन को लेकर भी यूपी सरकार से सवाल कर रहे हैं

ये भी पढ़ेंः

सीतापुर में नाबालिग से दुष्कर्म के एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, चार और की तलाश जारी


मसूरीः कांग्रेस नेता जोत सिंह बिष्ट बोले- कोरोना फंड की आड़ में हो रहा घोटाला