Lok Sabha Election 2024: देश में पांच राज्यों के चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना खोया हुआ वजूद पाने की कोशिश में लगी है, वहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की सक्रियता अन्य पार्टियों को परेशान भी कर रही है. इसी बीच प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने 2024 लोकसभा चुनाव पर अपनी राय रखते हुए कहा कि, मुझसे सब उम्मीद कर रहे हैं कि मुरादाबाद या उत्तर प्रदेश के किसी शहर को चुन राजनीतिक तौर पर बाहर निकलूं और पार्लियामेंट में जाऊं. दरअसल, इस बात में कोई शक नहीं कि उत्तर प्रदेश चुनाव के साथ-साथ कांग्रेस 2024 के चुनाव को लेकर भी अपनी तैयारी कर रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में 18 अप्रैल, 1969 को रॉबर्ट वाड्रा का जन्म भी हुआ.


रॉबर्ट वाड्रा ने 2024 चुनाव को लेकर कहा कि मुझसे सब उम्मीद कर रहे हैं कि मुरादाबाद या उत्तर प्रदेश का कोई शहर चुन राजनीतिक तौर पर बाहर निकलूं और पार्लियामेंट में आऊं, हालांकि अभी देखते हैं कि मैं 2024 चुनाव में भाग लूंगा या नहीं, फिलहाल मैं हर दिन लोगों की सेवा कर रहा हूं. चुनाव हो या न हो, मैं देशभर में मंदिर, मस्जिद, चर्च या गुरुद्वारा भी जाता हूं और जब मैं इतनी लंबे वक्त से मेहनत कर रहा हूं तो राजनीति में जिस जगह से उतरूंगा तो वहां बदलाव आएगा और वहां के लोगों की भी प्रगति होगी. जब प्रियंका गांधी घर आती हैं तो हम राजनीति को लेकर चर्चा करते हैं. साथ ही गांव-गांव में जो लोग परेशान हैं उसपर भी बात करते हैं.


राहुल-प्रियंका कभी पद के लिए नहीं सोचते- रॉबर्ट वाड्रा
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी को बतौर सीएम देखने के एक सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कभी पद के लिए नहीं सोचते हैं. राजनीति उनके खून में है. वह सभी लोगों के लिए मेहनत करेंगे. हर जगह के लोग चाहते हैं वह सीएम बनें लेकिन यह कांग्रेस पार्टी और प्रियंका का फैसला है कि वह अपना दायरा यूपी तक रखना चाहेंगी या पूरे देश में करना चाहेंगी, क्योंकि वह एक नेशनल लीडर हैं.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: मऊ की धरती पर गरजे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- योगी सरकार ने माफियाओं को चुन-चुन कर किया बर्बाद


Ayodhya News: मुख्यमंत्री Yogi Adityanath की जीत के लिए अयोध्या में भव्य महायज्ञ, 7 वैदिक ब्राह्मणों ने हनुमानगढ़ी में किया अनुष्ठान