UP Election 2022: आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. इसकी शुरुआत प्रियंका ने आगामी चुनाव में टिकट बांटने को लेकर एक बड़ी घोषणा के साथ की है. प्रियंका गांधी ने ऐलान किया है कि, आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 40 फीसद सीटों पर महिलाओं को टिकट देगी. इसके साथ ही पार्टी ने स्लोगन दिया है की "लड़की हूँ, लड़ सकती हूं". हालांकि जब उनसे ये सवाल किया गया कि क्या पंजाब में भी कांग्रेस ऐसा करेगी तो उन्होंने ये कहकर टाल दिया कि वो यूपी की प्रभारी हैं.


आगे आएं महिलाएं


प्रियंका ने कहा कि, इस फैसले से महिलायें राजनीति में पूरी भागीदार होंगी. उन्होंने कहा कि, 2019 के चुनाव में जब आयी थी तो इलाहाबाद विवि की कुछ लड़कियां मिली थी. उन्होंने बताया था कि होस्टल में लड़के लड़कियों के लिए कानून अलग थे. ये निर्णय उनके लिए है. प्रियंका ने हाथरस, उन्नाव समेत तमाम उदाहरण देकर कहा कि, ये फैसला उन महिलाओं के लिए है. प्रियंका ने कहा कि यहां नफरत का बोलबाला है. सब महिला सुरक्षा की बात करते हैं, लेकिन है नहीं. उन्होंने कहा कि, पार्टी ने टिकट के लिए 15 नवंबर तक आवेदन पत्र मांगे हैं. जो बहन लड़ना चाहती आये, मौका मिलेगा.


2024 में इससे अधिक महिलाओं को मिल सकता है मौका 


प्रियंका ने कहा कि, उनका बस चलता तो 50 फीसदी आरक्षण करती टिकट बांटने में, इसके पीछे मुख्य सोच ये भी है कि, महिला एक जुट होकर फ़ोर्स नहीं बन रहीं, उसे जाति धर्म में बांटा जा रहा. महिला को टिकट जाति के नहीं, सक्षमता के आधार पर दिया जाएगा. उसके क्षेत्र में लोग कितना पसंद करते हैं. 2024 में इससे अधिक महिलाओं को मौका मिल सकता है. प्रियंका ने कहा कि, उनकी लड़ाई एक नए तरीके की राजनीति को लेकर है. जहां गयी देखा कि, जो लड़ नहीं पा रहा उसे कुचला जा रहा है. ऐसी राजनीति हो यूपी में जिसमे करुणा, सेवा का भाव हो, सिर्फ मारने, कुचलने, सत्ता के दुरुपयोग की राजनीति न हो.


यूपी चुनाव पर बड़ा असर


इस फैसले पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यूपी चुनाव में इसका असर दिखेगा. महिलाओं को उनका अधिकार मिलेगा. कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि, ये यूपी की राजनीति में एक ऐतिहासिक फैसला है. महिलाओं को सशक्त करने, उनके अधिकार दिलाने के लिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ये घोषणा मैनिफेस्टो में नहीं की है, बल्कि चुनाव से पहले ही दिख दिया कि, महिलाएं उनकी प्राथमिकता में हैं. महिलाओं ने भी प्रियंका के फैसले से खुशी जताई.


ये भी पढ़ें.


Basti News: सीएम योगी ने बस्ती जिले से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की, दस्तक अभियान को दिखाई हरी झंडी