सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि के परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी, पुलिस हिरासत में हो गई थी मौत
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि यूपी सरकार ने सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि को न्याय दिलाने के लिए कुछ नहीं किया.
आगरा जिले में पुलिस कस्टडी में मरे सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि के परिजनों से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को मुलाकात की. प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार पीड़ितों को संरक्षण देने के बजाय उन पर आक्रमण करती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस कस्डटी में मरे सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि को न्याय दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने कुछ नहीं किया. यूपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वो न्याय की आवाज को दबने नहीं देंगी.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, "आज लखनऊ में पुलिस हिरासत में मारे गए अरुण वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात की. सरकार ने अरुण वाल्मीकि के परिवार को न्याय देने के लिए कुछ नहीं किया. ये सरकार पीड़ितों को न्याय देने की बजाय उन पर ही आक्रमण करती है. मैंने उनके परिवार से वादा किया कि मैं न्याय की आवाज दबने नहीं दूंगी."
आज लखनऊ में पुलिस हिरासत में मारे गए अरुण वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात की। सरकार ने अरुण वाल्मीकि के परिवार को न्याय देने के लिए कुछ नहीं किया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 18, 2021
ये सरकार पीड़ितों को न्याय देने की बजाय उन पर ही आक्रमण करती है।
मैंने उनके परिवार से वादा किया कि मैं न्याय की आवाज दबने नहीं दूंगी pic.twitter.com/PXWF8wDFJd
इसके अलावा प्रियंका गांधी घोषणा को पूरा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अरूण वाल्मीकि के परिजन को पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर 30 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. बता दें कि पिछले महीने आगरा के जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 25 लाख रुपए चोरी करने के आरोप में हिरासत में लिए गए सफाई कर्मी अरुण वाल्मीकि की अभिरक्षा में ही संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. सफाईकर्मी के परिजन ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था. दूसरी ओर, पुलिस का कहना था कि वाल्मीकि की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई पुलिस ने यह भी दावा किया था कि वाल्मीकि द्वारा चोरी किए गए 15 लाख रुपए लोहा मंडी क्षेत्र में स्थित उसके मकान से बरामद किए गए हैं.
UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी और विधानसभा चुनाव लड़ने पर क्या कहा?