Priyanka Gandhi UP Visit: प्रियंका गांधी ने लखीमपुर जाकर पंचायत चुनाव के दौरान अभद्रता का शिकार हुई महिलाओं से मुलाकात की. उन्होंने महिलाओं से कहा कि बिल्कुल परेशान ना हो. मैं तुम्हारी बहन हूं और हर वक्त साथ रहूंगी. करीब 10 मिनट की मुलाकात के दौरान प्रियंका ने दोनों पीड़िताओं से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. पीड़िताओं ने प्रियंका गांधी को अपने मोबाइल फोन पर अभद्रता के वीडियो भी दिखाए. मुलाकात के दौरान कई बार पीड़िताएं भावुक भी हो गईं.
सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो
प्रियंका सुबह 8:30 बजे गोखले मार्ग स्थित कौल हाउस से लखीमपुर के लिए निकलीं. लगभग 11:30 बजे प्रियंका गांव पहुंची और पीड़िताओं से मुलाकात की. पीड़ित महिला ने बताया कि वो क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर नामांकन कराने जा रही थी तभी कुछ लोगों ने उसका पर्चा छीनकर फाड़ दिया और अभद्रता की. ये मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हंगामा मच गया.
इंसाफ दिलाने का दिया आश्वासन
पीड़िताओं की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था. कई लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि लापरवाही के आरोप में कई पुलिसकर्मी निलंबित किए गए थे. हालांकि, पीड़िताओं के मुताबिक आरोपियों में शामिल भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे उनमें असंतोष है और वो लगातार न्याय की मांग कर रही हैं. प्रियंका ने दोनों पीड़िताओं को ढांढस बंधाया और इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया. पीड़िताओं से मिलने के बाद प्रियंका सीधे लखनऊ रवाना हो गईं.
प्रियंका ने की मुलाकात
अभद्रता की शिकार महिलाएं समाजवादी पार्टी से जुड़ी हुई हैं और उनसे प्रियंका गांधी की मुलाकात समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कीर्ति कुमार सिंह के घर पर ही हुई. प्रियंका ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया जबकि समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कीर्ति कुमार सिंह ने इसे महिला के सम्मान से जोड़ते हुए सभी लोगों के लिए आंदोलन का मुद्दा बताया.
किए गए थे भारी सुरक्षा इंतजाम
लखीमपुर पहुंची प्रियंका गांधी के लिए पुलिस प्रशासन ने भारी सुरक्षा इंतजाम किए थे. समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कीर्ति कुमार सिंह के घर के चारों तरफ महिला पुलिस के साथ ही पीएसी और सीआरपीएफ भी तैनात की गई थी. लखनऊ से प्रियंका के साथ कमिश्नरेट पुलिस की एक टीम लखीमपुर तक पहुंची थी जबकि सीतापुर और लखीमपुर जिलों की पुलिस लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर जगह-जगह तैनात थी और प्रियंका गांधी के लिए रूट क्लियर कराती रही.
सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे मौजूद
प्रियंका गांधी जब अभद्रता की शिकार महिलाओं से घर के भीतर बात कर रही थीं तो गेट बंद कर दिए गए थे. गेट के बाहर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सैकड़ों महिला और पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे. भीतर जाने के लिए कार्यकर्ताओं में तनातनी भी हुई. कुछ कार्यकर्ता पुलिस से भी भिड़ गए. किसी तरह पुलिस ने हालात को संभाला. इस दौरान समाजवादी पार्टी के लोगों ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
ये भी पढ़ें: