अगले साल राहुल गांधी से अधिक सफल होंगी बहन प्रियंका, ज्योतिषियों ने सीएम योगी और अखिलेश के लिए किया ये दावा
ज्योतिष विद्या के जानकार पंडित संजय उपाध्याय ने कहा कि त्रिथियेश चतुर्थश और सूर्य का योग प्रियंका गांधी में देखा जा रहा है. इसके अलावा चंद्रमा, राहुल और शुक्र भी विराजमान हैं.
UP Politics: देश दुनिया में लोगों द्वारा पूरे उत्साह के साथ नए साल के स्वागत की तैयारी चल रही है. इसी क्रम में भारतीय राजनीतिक दृष्टिकोण से भी साल 2025 अहम रहने वाला है. वहीं वाराणसी के ज्योतिष विद्या के जानकार पंडित संजय उपाध्याय की तरफ से देश के नामचीन राजनेताओं की कुंडली तैयार की गई है.
उन्होंने सांसद प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की कुंडली तैयार की है. एबीपी लाइव ने तैयार की गई इन कुंडली को लेकर पंडित संजय उपाध्याय से बातचीत की है. काशी से ज्योतिष विद्या के जानकार पंडित संजय उपाध्याय ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि राजनेताओं के नाम के आधार पर कुंडली तैयार की गई है, जिसके अनुसार वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के ग्रहों की चाल काफी तेज है.
उन्होंने बताया कि उनके ही परिवार में नेहरू जी और इंदिरा जी के कुंडली के अनुसार त्रिथियेश चतुर्थश और सूर्य का योग रहा है जो प्रियंका गांधी में भी देखा जा रहा है. इसके अलावा चंद्रमा, राहुल और शुक्र भी विराजमान है जो राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम है. जबकि सांसद राहुल गांधी के नाम राशि के आधार पर पंचम स्थान में शनि की दृष्टि सप्तम राशि मेष स्थान पर है. ऐसे में इन राजनेताओं के करियर में राजनीतिक वार्ता बेहद अहम मानी जाती है. इन राशियों के आधार पर प्रियंका गांधी की राजनीतिक वार्ता राहुल गांधी की तुलना में ज्यादा सफल साबित होगी.
BHU में मनु स्मृति जलाने पर बवाल, 13 छात्र गिरफ्तार, कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज
सीएम योगी और अखिलेश यादव पर क्या कहा
वहीं उत्तर प्रदेश के सियासी अखाड़े से जुड़े चर्चित राजनेताओं की नाम कुंडली को लेकर पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि सीएम योगी के नाम अनुसार धनु लग्न पर सूर्य बैठा है जो उनके ज्यादातर कार्य में सफलता दिलाएगा. सूर्य वैसे भी राजा बनाने के लिए जाना जाता है इसलिए राशियों के अनुसार सीएम योगी के ज्यादातर सियासी दावपेंच सफल होंगे.
जबकि सपा नेता अखिलेश यादव के नाम राशि और ग्रहों की स्थितियां इनके साल 2025 में उतार चढ़ाव की स्थितियों की ओर दर्शा रही हैं. अखिलेश यादव को उनके करीबियों की तरफ से धोखा भी मिल सकता है. वहीं भारतीय राजनीति में वर्ष 2025 में स्थिरता बनी रहेगी. आर्थिक दृष्टिकोण से साल 2025 भारत के लिए बेहद अहम रहने वाला हैं.