लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुलंदशहर की घटना का जिक्र करते हुये उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा कि बुलंदशहर की घटना यूपी में कानून के डर के खात्मे और महिलाओं के लिए फैले असुरक्षा के माहौल को दिखाती है. इसके अलावा उन्होंने लिखा कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन छेड़खानी की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेता.


अपने ट्वीट में उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि महिलाओं की सुरक्षा के लिये व्यापक फेरबदल होना चाहिये. अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा कि महिलाओं पर होने वाले हर तरह के अपराध पर जीरो टॉलरेंस होना चाहिए.





मायावती ने भी किया था ट्वीट
इससे पहले उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बुलंदशहर की सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले पर ट्वीट किया. मायावती ने मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.


पूरा मामला
आपको बता दें कि यूपी के दादरी की रहने वाली सुदीक्षा भाटी अपने चाचा के साथ मामा से मिलने जा रही थी. तभी रास्ते में बुलेट सवार ने उनका पीछा किया. वह सुदीक्षा को परेशान करने लगा. फिर अचानक उसने ओवरटेक कर बुलेट रोक दी. जिससे संतुलन बिगड़ने से सुदीक्षा और उसका चाचा दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए. हादसे में सुदीक्षा की मौत हो गई.


सुदीक्षा भाटी अमेरिका के बॉब्सन कालेज में एचसीएल (HCL शिव नाडर ग्रुप) के खर्च पर पढ़ाई कर रही थी. वह इन दिनों अपने घर आई हुई थी. परिजन बताते हैं कि उसे कुछ दिन बाद अमेरिका लौटना था.


ये भी पढ़ें.


यूपी छेड़छाड़ मामला: मायावती बोलीं- मनचलों की वजह से गई सुदीक्षा की जान, सख्त कार्रवाई करे सरकार


यूपी से बीजेपी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए जयप्रकाश निषाद को उम्मीदवार बनाया