प्रयागराज, एबीपी गंगा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा स्किल इंडिया के ट्रेनिंग प्रोग्राम पर सवाल उठाए जाने पर यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने पलटवार किया है। दरअसल, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर यूपी में चल रहे स्किल इंडिया के ट्रेनिंग प्रोग्राम पर सवाल उठाते हुए कहा कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया। योगी सरकार इस मुद्दे पर जुबान नहीं खोल रही है।





इस पर यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि ट्रेनिंग करा देने का मतलब नौकरी देना नहीं है। इसमें लोगों को रोजगार से जोड़ने की कोशिश की जाती है। प्रियंका को मजाक उड़ाने के बजाय अपनी मां सोनिया गांधी के चुनाव क्षेत्र रायबरेली में लोगों को काम दिलाना चाहिए। वह बेवजह गलतबयानी करती हैं। उन्हें रोजगार मुहैया कराने जैसे संवेदनशील मसलों पर सियासत नहीं करनी चाहिए।


बुलंदशहर एसएसपी के खिलाफ कार्रवाई पर 


वहीं, बुलंदशहर में सीबीआई छापेमारी के मामले में सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में बुलंदशहर के एसएसपी को हटाया है। सरकार जीरो टालरेंस पर काम कर रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


बिल पास होने के बावजूद ट्रिपल तलाक की घटनाओं पर बोले 


सिद्धार्थनाथ सिंह के मुताबिक, संसद के दोनों सदनों से बिल पास होने के बाद भी ट्रिपल तलाक की तमाम घटनाएं सामने आने से यह साफ है कि इसका दुरुपयोग हो रहा था। अब ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई होने पर ही लोगों में डर पैदा होगा और वह ऐसा करने से बचेंगे।


यह भी पढ़ें:


योगी के मंत्री ने इमरान खान को दी ये नसीहत, उन्नाव कांड पर कही बड़ी बात

उन्नाव केस: कुलदीप सेंगर पर CBI का कसा शिकंजा, 17 ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

योगी सरकार की अगस्त क्रांति को हरित क्रांति में बदलने की तैयारी, तोड़ेंगे अखिलेश सरकार का ये रिकॉर्ड