(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Congress Election Campaign: कानपुर में कांग्रेस की शक्ति प्रदर्शन की तैयारी, प्रियंका गांधी की रैली के लिए ये होगा माइक्रो प्लान
Congress in UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस अब अपना दमखम दिखाने के लिए बड़ी रैलियों की तैयारी कर रही है. इस कड़ी में कानपुर में प्रियंका गांधी की बड़ी रैली आयोजित की जाएगी.
कानपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में पांच बड़ी रैलियां (Congress Big Rallies in UP) आयोजित करने जा रही है. 23 अक्टूबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) कानपुर पहुंचेंगी, जहां की रैली को विशाल रूप देने के लिए माइक्रो प्लानिंग (Micro Planning) की गई है. क्या है यह माइक्रो प्लानिंग देखिए विशेष रिपोर्ट.
प्रियंकां गांधी की रैली में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी
प्रियंका गांधी की रैली को लेकर कांग्रेस की तैयारियां जोरों पर हैं. रैली सफल करने को लेकर कानपुर में आठ जिलाध्यक्षों के साथ दो राष्ट्रीय सचिवों की बैठक हुई जिसमें रैली के माइक्रो प्लान पर चर्चा हुई है. तय किया गया है कि, जनसभा में रिकॉर्ड भीड़ जुटाने में कांग्रेसी अभी से कमर कस लें. चुनावी मोड में आने के बाद कांग्रेस पार्टी अपना दम खम दिखाने में जुट गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आगामी 23 अक्टूबर को कानपुर में होने जा रही जनसभा को संबोधित करेंगी. इसमें आठ जिलों के कार्यकर्ता और नेता अपनी पूरी ताकत झोंकने जा रहे हैं.
रैली को लेकर राष्ट्रीय सचिव सभी जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंप चुके हैं और टिकट के दावेदारों को जनसभा में कार्यकर्ताओं के जरिये शक्ति प्रदर्शन भी करना होगा. कांग्रेस के आला नेताओं ने साफ कर दिया है कि रैली को सफल बनाकर जनता के बीच चुनावी माहौल बनाया जाए.
कानपुर में हुई इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया
कांग्रेस के दो राष्ट्रीय सचिवों की मौजूदगी वाली इस बैठक में लखनऊ के दोनों जिलाध्यक्षों ने भी शिरकत की. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी और तौक़ीर अहमद ने एक एक चीज़ की जानकारी लेते हुए कहा कि, प्रियंका गांधी के स्वागत से लेकर मंच तक की तैयारी भव्य होनी चाहिए ताकि एक मैसेज जनता के बीच जाए.
जल्द तय होगी जगह
कांग्रेस की ताकत को दिखाने वाली इस रैली में सभी जिलाध्यक्षों को ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के निर्देश दिए गये हैं. क्योंकि इसी आधार पर टिकट मांग रहे लोगों को आलाकमान टिकट देगा. हालांकि, रैली का स्थल अभी तय किया जाना बाकी है. लेकिन GIC मैदान, हलीम मुस्लिम कॉलेज, निराला नगर ग्राउंड और शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में जनसभा की जा सकती है, जिसकी घोषणा जल्द ही कर दी जायेगी.
दरअसल, कांग्रेस कानपुर को केंद्र बनाकर आसपास के जिलों को साधने की जुगत में है. प्रियंका गांधी आठ जिलों कानपुर उत्तर, दक्षिण और ग्रामीण के साथ कानपुर देहात औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद और उन्नाव में कार्यकर्ताओं के जरिये वोटरों को पार्टी के पक्ष में करने की भरपूर कोशिश भी इस रैली के जरिये करेंगी.
ये भी पढ़ें.