Priyanka Gandhi in Lucknow: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi in Lucknow) अपने तय कार्यक्रम से एक दिन पहले ही यूपी प्रवास पर आ गयी. प्रियंका गांधी को 10 और 11 सितंबर को मिशन 2022 (UP Election 2022) के तहत बैठकें करनी हैं. पहले प्रियंका के आने का कार्यक्रम 9 सितंबर की रात में तय था. लेकिन अचानक ही वो 9 सितंबर की दोपहर में ही लखनऊ आ गयी. प्रियंका के इस तरह आने की जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई पदाधिकारियों तक को नहीं लगी. हालांकि इसे लेकर तमाम तरह की चर्चा भी शुरू हो गयी है.


इलेक्शन कमेटी की पहली बैठक


प्रियंका गांधी 10 सितंबर को सुबह 10 बजे से प्रदेश कार्यालय पर बैठकें शुरू करेंगी. कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र ने बताया कि, सबसे पहले प्रदेश इलेक्शन कमेटी की पहली बैठक होगी. इसी में वो गाइडलाइंस तय की जाएंगी, जिनके आधार पर आगे विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया होनी है. इसके बाद एडवाइजरी कमेटी, स्ट्रेटेजी कमेटी की बैठक होगी. इन बैठकों में उन मुद्दों पर चर्चा होगी जिन्हें लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाने वाली है. रणनीति पर भी मंथन होगा. प्रियंका पार्टी के विभिन्न विंग जैसे महिला कांग्रेस, युथ कांग्रेस, NSUI, सेवा दल के लोगों साथ भी बैठक करेंगी. 4-4 जोन करके 2 दिन में 8 जोन के पदाधिकारियों साथ भी बैठक होनी है. इसी बीच तमाम पूर्व सांसदों, पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों से भी मुलाकात करेंगी. इन्हीं दो दिनों के बीचे में कुछ व्यापारी संगठनों से भी प्रियंका गांधी मुलाकात करेंगी.


यूपी बीजेपी अध्यक्ष पर बरसीं अराधना मिश्र


आराधना मिश्र ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के बयान पर भी निशाना साधा. भाजपा के पास सिर्फ अप्रमाणित, झूठे आरोप हैं. राहुल जी जब अमरनाथ यात्रा पर गए तो कौन सा चुनाव था. गांधी परिवार के लोग आस्था को व्यक्तिगत मानते. भाजपा ने भगवान राम का नाम, धर्म को बेचा है. गांधी परिवार धर्म को नहीं बेचता भाजपा की तरह. दूसरे की आस्था पर सवाल न उठाएं.



ये भी पढ़ें.


UP Election 2022: यूपी मिशन पर ओवैसी की सियासी रणनीति, आखिर तीन जिलों में क्या है वोटों का गणित