Priyanka Gandhi in Lucknow: मिशन 2022 (UP Election 2022) के तहत प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) एक बार फिर यूपी प्रवास पर हैं. सितंबर में ही प्रियंका का ये दूसरा यूपी दौरा (UP Visit) है. सूत्रों की माने तो इस बार प्रियंका 5 दिन यूपी में रहेंगी. इसमे 2 से 3 दिन प्रियंका लखनऊ में रहकर आगामी चुनाव के मद्देनजर तमाम अहम बैठकें करेंगी. हालांकि, इस बार प्रियंका के आने पर कांग्रेस कार्यालय पर रौनक नहीं दिख रही. प्रियंका दोपहर करीब पौने तीन बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची और फिर वहां से सीधे कौल हाउस.


महारैली की तैयारी को लेकर बैठक


प्रियंका के आने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा कि, उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी का घर है. प्रियंका गांधी यहां स्ट्रेटेजी कमेटी, प्लानिंग कमेटी के अलावा अन्य बैठक करेंगी. कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा, महारैली की तैयारी को लेकर भी बैठक होगी. इसके अलावा बूथ, ग्राम सभा इकाइयों के प्रशिक्षण की समीक्षा को लेकर बैठक होगी. अजय लल्लू ने बताया कि कल 28 सितंबर को प्रदेश भर में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन कार्यक्रम होगा. सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन होगा. ये आंदोलन पूर्व राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी और विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र पर FIR के विरोध में होगा. अजय लल्लू ने कहा कि, दोनों पर तमाम मुकदमे हुए हैं, ये सरकार द्वारा प्रताड़ित करने का प्रयास है. कांग्रेस की मांग है कि इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच हो.


प्रियंका का लंबा प्रवास


कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व यूपी के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने बताया कि, प्रियंका यहां संगठन और चुनावी रणनीति की बैठक करेंगी. फिलहाल प्रियंका लगातार यहां बनी रहेंगी. इस बार उनका यूपी का लंबा प्रवास है. संगठन के, चुनाव समिति के काम की समीक्षा बैठक होगी. उन्होंने कहा कि, इस बार कांग्रेस सत्ता की चाबी बनेगी. प्रदेश में गन्ना मूल्य बढ़ाने पर कहा कि, गन्ना मूल्य जितना बढ़ाया गया वो ऊंट के मुँह में जीरा है. सिर्फ चुनावी लॉलीपाप है, ये भाजपा सरकार का. मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि, ये चुनाव में जातियों को लुभाने, आपस में लड़ाने के लिए किया गया है.



ये भी पढ़ें.


UP Politics News: बीजेपी सांसद पिटाई केस में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने खारिज किये आरोप, वीडियो साझा कर दिये सबूत