Priyanka Gandhi Raebareli Visit: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के मद्देनजर संगठन की लगातार बैठकें कर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) रविवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली (Raebareli) पहुंचीं. कांग्रेस (Congress) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचीं प्रियंका ने सबसे पहले चुरुवा बॉर्डर पर हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में पूजा-अर्चना की और उसके बाद बछरावां, हरचंदपुर, सिविल लाइन और जगदीशपुर गांव में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया.
लगाताज जारी रहेगा बैठकों का दौर
कांग्रेस नेता ने बताया कि प्रियंका का काफिला करीब पौने बारह बजे भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचा जिसके बाद उन्होंने जिला, शहर और आनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं पूर्व विधायकों से मुलाकात की. पार्टी के नेता ने बताया कि प्रियंका सांगठनिक बैठकों में हिस्सा लेंगी और ये बैठकें देर रात तक चलने की संभावना है.
कांग्रेस में शामिल हुई लखीमपुर की ऋतु सिंह
बता दें कि, इससे पहले शनिवार को लखीमपुर की ऋतु सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. ये वही ऋतु सिंह हैं जो पंचायत चुनाव में सपा की ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार थीं और हिंसा का शिकार हुई थीं. चुनाव के दौरान जब ऋतु नामांकन के लिए जा रही थीं तो उनके साथ अभद्रता की गई थी. जुलाई में जब प्रियंका लखनऊ आईं थी तो ऋतु से मिलने लखीमपुर गई थीं. ऋतु ने प्रियंका गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली.
ये भी पढ़ें: