Congress Manifesto for Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में चुनावी माहौल पूरे शबाब है. इसी के साथ प्रदेश में तमाम पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए अपना घोषणापत्र भी जारी कर रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज देहरादून पहुंची. यहां प्रिंयका गांधी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘ उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ जारी किया.


कांग्रेस का घोषणा पत्र चारधाम चार काम


कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘चारधाम चार काम’ की टैग लाइन के साथ जारी किया गया. जिसके तहत कांग्रेस ने जनता से चार वादे किए हैं.



  • 5 लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपए मिलेंगे

  • 4 लाख युवाओं को कांग्रेस रोजगार देगी

  • स्वास्थ्य सुविधाएं हर गांव हर द्वार पहुंचेंगी

  • गैस सिलेंडर के दाम 500 के पार नहीं होंगे


कांग्रेस ने उत्तराखंड में 21 पेंशन लागू करने का भी वादा किया


इनके अलावा कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि उत्तराखंड में 21 तरह की पेंशन लागू की जाएंगी. साथ ही पहले साल 100 यूनिट बिजली पहाड़ी राज्य के निवासियों को फ्री मिलेगी और अगले साल 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.


वर्चुअल रैली में प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना


वहीं देहरादून में वर्चुअल रैली में प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि, “इन्होंने डबल इंजन की सरकार का वादा किया लेकिन आज स्थिति ये बना दी है कि पेट्रोल डीजल इतना महंगा है कि इनका ही इंजन ठप हो गया है.”






उत्तराखंड में 14 फरवरी को है मतदान


पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. यहां 14 फरवरी को सभी सीटों पर मतदान किया जाएगा. वहीं 10 मार्च को वोटों की गिनती के बाद नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. इसी के साथ तस्वीर साफ हो जाएगी कि इस बार उत्तराखंड की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी.


UP Election 2022: अतरौली में 'बुआ-भतीजा' पर हमलावर अमित शाह, बोले- इनकी सरकारों में गुंडों ने किया यूपी को परेशान


UP Election 2022: सपा विधायक रफीक अंसारी ने कहा- BJP ने मचा रखी है 'हिन्दूगर्दी', अबकी बनी सरकार तो मेरठ में...