PM मोदी के यूपी दौरे पर प्रियंका गांधी की अपील- 'प्रधानमंत्री जी लखीमपुर आइए'
Priyanka Gandhi on PM Modi's UP visit: प्रियंका ने कहा, ''आप (मोदी) आजादी के अमृत महोत्सव की महफिल में मंच पर बैठे रहेंगे तो यह याद करिये कि आजादी किसानों ने दिलवाई.''
![PM मोदी के यूपी दौरे पर प्रियंका गांधी की अपील- 'प्रधानमंत्री जी लखीमपुर आइए' Priyanka Gandhi's appeal on PM Modi's UP visit- 'Prime Minister, come to Lakhimpur' PM मोदी के यूपी दौरे पर प्रियंका गांधी की अपील- 'प्रधानमंत्री जी लखीमपुर आइए'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/89f3296e3e90a90d90baf5f8b29c5d32_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Gandhi on Lakhimpur Kheri Violence: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों के मारे जाने की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से सवाल किया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) को अब तक बर्खास्त क्यों नहीं किया गया. मंत्री के पुत्र की गिरफ्तार क्यों नहीं हुई. पिछले 30 घंटे से भी अधिक समय से उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में मौजूद प्रियंका ने प्रधानमंत्री से ये सवाल उस वक्त किए हैं जब वह लखनऊ में न्यू अर्बन इंडिया थीम पर आयोजित तीन दिवसीय कॉन्क्लेव की शुरुआत करने लखनऊ पहुंचे हैं.
लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद वहां जाने के दौरान रास्ते में हिरासत में ली गईं प्रियंका 30 घंटे से भी अधिक समय पुलिस अभिरक्षा में हैं. प्रियंका ने प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए वह कथित वीडियो भी दिखाया जिसमें दिख रहा है कि एक गाड़ी सड़क पर चल रहे किसानों के बीच घुसा दी गई है. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
मोदी जी क्या आपने यह वीडियो देखा है?- प्रियंका
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने एक वीडियो जारी कर कहा, ''मोदी जी, मैंने सुना है कि आप आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए आप लखनऊ पहुंच रहे हैं. क्या आपने यह वीडियो देखा है? यह वीडियो आपकी सरकार के एक मंत्री के बेटे को किसानों को अपनी गाड़ी से कुचलते हुए दिखाता है. आप यह वीडियो देखिए और इस देश को बताइए कि इस मंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया गया और इस लड़के को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है?'' उन्होंने यह सवाल भी किया, ''मेरे जैसे विपक्षी नेताओं को तो आपने बिना आदेश या बिना प्राथमिकी के गिरफ्तार किया है. मैं जानना चाहती हूं कि यह आदमी (मंत्री का पुत्र) आजाद क्यों हैं?''
प्रियंका ने कहा, ''आप (मोदी) आजादी के अमृत महोत्सव की महफिल में मंच पर बैठे रहेंगे तो यह याद करिये कि आजादी किसानों ने दिलवाई. आज भी देश की सुरक्षा और सीमाओं की रक्षा किसानों के बेटे करते हैं. किसान महीनों से त्रस्त हैं और अपनी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन आप उसे नकार रहे हैं.'' कांग्रेस महासचिव ने कहा, ''मैं आपसे आग्रह करती हूं कि लखीमपुर आइए ना. जिन्होंने आजादी दिलवाई, जो इस देश के अन्नदाता हैं, जो देश की आत्मा हैं, उनकी पीड़ा समझिए. उनकी रक्षा करना आपका धर्म है. जिस संविधान पर आपने शपथ ली है, उसके प्रति आपका धर्म है और आपका कर्तव्य है.''
यह भी पढ़ें-
आंदोलन के नाम पर सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस वालों पर डाला पेट्रोल, झड़प में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)