प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर बड़ा हमला,कहा-69 हजार शिक्षक भर्ती मामला यूपी का व्यापमं घोटाला
उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती को लेकर कांग्रेस महासचिव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इस पूरे मामले की तुलना मध्य प्रदेश में हुये व्यापमं घोटाले से कर दी
लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में कथित गड़बड़ियों को लेकर आड़े हाथों लिया है. यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने इसकी तुलना मध्य प्रदेश में हुये 'व्यापमं घोटाले' से कर दी. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि अगर इस मामले में न्याय नहीं हुआ तो कांग्रेस आंदोलन करेगी.
69000 शिक्षक भर्ती घोटाला उप्र का व्यापम घोटाला है। इस मामले में गड़बड़ी के तथ्य सामान्य नहीं हैं। डायरियों में स्टूडेंट्स के नाम, पैसे का लेनदेन, परीक्षा केंद्रों में बड़ी हेरफेर, इन गड़बड़ियों में रैकेट का शामिल होना - ये सब दर्शाता है कि इसके तार काफी जगहों पर जुड़े हैं। 1/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 8, 2020
कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने ट्वीट किया, ''69000 शिक्षक भर्ती घोटाला उप्र का व्यापमं घोटाला है. इस मामले में गड़बड़ी के तथ्य सामान्य नहीं हैं। डायरियों में छात्रों के नाम, पैसे का लेनदेन, परीक्षा केंद्रों में बड़ी हेरफेर, इन गड़बड़ियों में रैकेट का शामिल होना - ये सब दर्शाता है कि इसके तार काफी जगहों पर जुड़े हैं।''
उन्होंने कहा, ''मेहनत करने वाले युवाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। सरकार अगर न्याय नहीं दे सकी तो इसका जवाब आंदोलन से दिया जाएगा।''
..मेहनत करने वाले युवाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। सरकार अगर न्याय नहीं दे सकी तो इसका जवाब आंदोलन से दिया जाएगा। 2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 8, 2020
इसके अलावा उन्होंने शिक्षक भर्ती के एक अन्य मामले को उठाते हुये कहा कि ठीक इसी तरह 68,500 शिक्षकों की भर्ती में भी गड़बड़ी हुई थी. जब इस मामले में युवाओं ने अपनी आवाज उठाई थी, तब पुनर्मूल्यांकन किया गया था और पांच हजार अभ्यर्थी पास हुये थे.
68500 भर्ती मामले में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी। युवाओं के आवाज उठाने के बाद पुनर्मूल्यांकन में लगभग 5000 अभ्यर्थी पास हुए थे। अब 69000 में भी भारी हेरफेर सामने आई है।
सरकार को युवाओं की आवाज को भर्ती प्रक्रियाओं में भ्रष्टाचार खत्म करने की माँग के बतौर देखना चाहिए। — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 8, 2020