UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से बातचीत की. बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि युवाओं और महिलाओं के मुद्दों से राजनीति में क्या बदलाव आएगा. इसपर प्रियंका गांधी ने कहा कि इन मुद्दों को उठाने के पीछे ये मकसद है कि महिलाएं हमेशा नकारी जाती रही हैं. लेकिन अब हम नकारे नहीं जाएंगे. युवा अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है. देश में अब विकास पर बात हो, रोजगार पर बात हो और मान सम्मान पर बात हो. 


प्रियंका गांधी ने बताया कि दादी इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 12 साल से लेकर 18 साल की उम्र तक हम भाई-बहन घर पर ही रहे. उस दौरान मैं और राहुल अकेले रहते थे. इस बीच हमारे बीच दोस्ती बहुत गहरी हो गई थी. प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में मैराथन के आयोजन में लड़कियों की भागेदारी काफी अच्छी रही. हम खुश हैं कि लड़कियों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. अब हम ऑनलाइन प्रतियोगिता के तहत लड़कियों के लिए अच्छे काम करते रहेंगे.


सीएम योगी पर साधा निशाना


जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि सीएम योगी ने अपने एक लेख में कहा कि महिलाओं की शक्ति को नियंत्रित करने की जरुरत है, इसपर प्रियंका गांधी ने कहा, 'महिलाओं को लेकर दिया ये बयान सीएम योगी और बीजेपी की विचारधारा को स्पष्ट करता है. ये एकदम गलत है. महिलाओं की ऊर्जा इस देश को बदल सकती है. मैं इस बयान से बिलकुल असहमत हूं.'


उन्नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट देने पर कही ये बात


उन्नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट देने पर उन्होंने कहा कि उनके परिवार के साथ अत्याचार किया गया. उनका हक बनता है अपनी लड़ाई लड़ने का. उन्होंने महिलाओं को टिकट देने पर कहा कि यहां तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है और मुझे ख़ुशी है कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: सीएम योगी के खिलाफ इस BJP विधायक को टिकट देना चाहते हैं अखिलेश यादव, खुद किया एलान


BJP और निषाद पार्टी के बीच 17 सीटों पर हो सकता है समझौता, जानें- संजय निषाद के हिस्से कौन सी सीटें आएंगी?