Farm Laws Repeal: प्रियंका गांधी का तंज- लखीमपुर मामले में मंत्री का अबतक इस्तीफा नहीं हुआ
Farm Laws Repeal Reaction: तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने के ऐलान पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार की नीयत पर शक जताया है.
Farm Laws Repeal Reaction: तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने के ऐलान पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार की नीयत पर शक जताया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि लखीमपुर मामले में आरोपी मंत्री का अब तक इस्तीफा नहीं हुआ. पीएम जब लखनऊ आये थे तब भी लखीमपुर मिलने नहीं गए. आज पीएम मोदी चुनाव के माहौल को देखकर माफी मांग रहे. वो जान रहे हैं कि जो सर्वे आया है, वो उनके पक्ष में नहीं है.
प्रियंका ने कहा कि किसानों को देशद्रोही, गुंडे और आतंकवादी तक बोला गया, उन पर लाठियां चलवाई, गिरफ्तारी की गई. आज सरकार जान चुकी है कि किसानों से बड़ा कोई नहीं है. लेकिन कई समस्याएं हैं किसानों की. खुशी है कि सभी विपक्षी दल किसानों के काले कानून के खिलाफ एक साथ खड़े रहे. सरकार संसद में किसानों को लेकर अध्यादेश लाए.
प्रियंका गांधी ने किसानों को दिया श्रेय
प्रियंका गांधी ने कहा कि जो गलत किया गया, उसपर आज पीएम जो बयान दे रहे वो बांटने का काम कर रहे. आज चुनाव आ गया, तब ये कानून काफी देर से वापस लिया गया. पीएम शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दें. ये आंदोलन किसानों का था. इसमें हमने व अन्य सभी दलों ने समर्थन किया. लेकिन इसका श्रेय किसानों को ही जाता है. जो आज हुआ वो अहंकार की हार है और किसानों की जीत. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले करीब एक साल से अधिक समय से विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा की और कहा कि इसके लिए संसद के आगामी सत्र में विधेयक लाया जाएगा. तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे थे.
ये भी पढ़ें :-