लखनऊ: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और किसानों के दर्द को न सुनने का आरोप लगाया है. प्रियंका गांधी ने बुधवार को ट्विटर के माध्यम से एक किसान का वीडियो जारी कर कहा है कि बीजेपी सरकार किसानों का हक मारने वाले बिलों पर सरकारी खाट सम्मेलन तो कर रही है लेकिन किसानों का दर्द नहीं सुन रही.


प्रियंका गांधी ने कहा, यूपी में लगभग सभी जगहों पर किसान अपना धान 1868 रू/क्विंटल एमएसपी से 800 रू कम 1000-1100रू/क्विंटल पर बेचने को मजबूर हैं. ऐसा तब है जब एमएसपी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि सोचिए जब एमएसपी की गारंटी खत्म हो जाएगी तब क्या होगा.


 





ज्ञात हो कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को पंजाब की कांग्रेस सरकार ने निष्प्रभावी करने के लिए तीन बिल पेश किए, जिसे विधानसभा ने सर्वसम्मति से पास कर दिया. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस ले. वह इस संबंध में केंद्र को तीन पत्र भी लिख चुके हैं.


ये भी पढ़ें-



हाथरस केसः पीड़िता के भाई ने कहा- आरोपी नाबालिग है तो नौकरी कैसे कर रहा था ?


लखनऊः अखिलेश यादव बोले- सपा सरकार के कामों का फीता काटने के लिए बनी है बीजेपी सरकार