लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को लेकर विरोधी लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं. एक बार फिर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर महिला सुरक्षा को लेकर जमकर निशाना साधा. प्रियंका ने आरोप लगाते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार के 'मिशन शक्ति' के बाद भी प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं.


बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के निर्देश पर महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अक्टूबर में 'मिशन शक्ति' अभियान की शुरुआत की गई थी. अब इसी 'मिशन शक्ति' अभियान को लेकर कांग्रेस नेता ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि जब सरकार का उद्देश्य पाखंड और झूठा प्रचार है, तो मिशन विफल होने के लिए बाध्य है.


विफल रहा 'मिशन शक्ति' अभियान
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का कहना है कि यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए बीजेपी सरकार के जरिए शुरू किया गया 'मिशन शक्ति' अभियान विफल हो गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि महिला को जलाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक महीने बाद मामला दर्ज किया जा रहा है.


मीडिया रिपोर्ट को भी किया टैग
प्रियंका ने एक मीडिया रिपोर्ट को भी टैग किया जिसमें दावा किया गया था कि भदोही में 21 वर्षीय महिला को उसके घर के अंदर बदमाशों ने जला दिया गया था, लेकिन एक महीने बाद मामला दर्ज किया गया था.



ये भी पढ़ें:



UP Film City विवाद: योगी के मंत्री मोहसिन रजा का बड़ा दावा, 'बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का दबाव'


फिल्म सिटी के मुद्दे पर यूपी-महाराष्ट्र में तकरार, एक-दूसरे पर लगाए आरोप