Priyanka Gandhi Vadra on UP Govt: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक किसान की कथित खुदकुशी के मामले को लेकर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अखबारों में पूरे पेज का विज्ञापन देकर किसानों की बदहाली नहीं छिपा सकती.


प्रियंका गांधी ने कानपुर देहात में किसान की कथित खुदकुशी की खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ''किसान इस देश की आत्मा हैं. यूपी सरकार फुल पेज विज्ञापन देकर किसानों की बदहाली छिपा नहीं सकती.'' कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने सवाल किया, ''बताइए, आपने क्या किया? छुट्टा पशुओं को लेकर? फसल नुकसान के मुआवजे पर? गन्ना मूल्य के भुगतान पर? काले कृषि कानूनों पर? महंगाई और बिजली के दाम को लेकर?''




इससे पहले प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक डॉक्टर की हत्या की घटना को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है, लेकिन सरकार झूठे प्रचार के अलावा कुछ नहीं कर रही है.


प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ''सीतापुर में एक डॉक्टर को उसके क्लिनिक में घुसकर अपराधियों ने उसे तलवार से काट दिया. ऐसी घटनाओं से प्रदेशवासियों के मन में भय पैदा हो रहा है. आम लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का इतना बुरा हाल और सरकार झूठे प्रचार के सिवा कुछ कर ही नहीं रही है.'' बता दें कि प्रियंका गंधी यूपी में लगातार सक्रिय हैं और योगी सरकार को घेरने का कोई भी मौका छोड़ नहीं रही हैं.


यह भी पढ़ें-


यूपी चुनाव: WhatsApp के जरिए लाखों लोगों तक पहुंचेगी बीजेपी, बनाई ये खास रणनीति


यूपी: सपा-बसपा से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष लल्लू बोले- खामियाजा भुगत चुके हैं