Shakti Samvad: प्रियंका गांधी के शक्ति संवाद कार्यक्रम में नहीं हुआ कोविड प्रोटोकॉल का पालन, बिना मास्क के दिखी महिलाएं
प्रियंका गांधी के सिरसागंज में शक्ति संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया था.इस कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया और ज्यादातर महिलाएं बिना मास्क के नजर आई
Priyanka Gandhi Shakti Samvad: फिरोजाबाद सिरसागंज में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. अगर कोरोना प्रोटोकॉल की बात करें तो काफी महिलाएं बिना मास्क के देखी गई जब प्रियंका गांधी के पहुंचने के बाद कार्यक्रम चल रहा था तब भी कई महिलाएं मास्क नहीं लगाई हुई थी. वहीं जब इस बारे में कांग्रेस के पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद से कहा कि आप के कार्यक्रम में भी कई महिलाएं मास्क नहीं लगाई थी तो उनका कहना था कि ऐसा नहीं होना चाहिए बड़े नेताओं को सबको मास्क के लिए समझाना चाहिए, क्योंकि यह कोरोना बहुत ही गंभीर है और मैं तो कहता हूं कि सभी पार्टियां मिलकर एक बार मीटिंग करें और इसके बारे में लोगों को बताएं.
कोरोना के तीसरी लहर आ चुकी है
सलमान खुर्शीद पूर्व कानून मंत्री कांग्रेस ने बताया तीसरी लहर है कई राज्यों में आ चुकी है. इसको गंभीरता से लेना चाहिए, उनसे कहा गया कि आप के कार्यक्रम में भी कई महिलाओं ने मास्क नहीं लगाए थे, उनका कहना था कि मास्क सबको लगाना चाहिए मैं भी मास्क लगाकर घूम रहा हूं, यह राष्ट्रीय चुनौती है सभी लोग मास्क लगाएं यह बताना चाहिये, चाहे कोई सी भी राजनीतिक पार्टी हो सबको इसके लिए बैठकर मीटिंग करनी चाहिए और लोगों को समझाना चाहिए. दरअसल, प्रियंका गांधी के सिरसागंज में शक्ति संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया था. पर इस कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया और ज्यादातर महिलाएं बिना मास्क के नजर आई.
यह भी पढ़ें: