लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने यूपी में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अवैध हथियार रखने और साइबर अपराध के मामले बहुत बढ़ गए हैं, लेकिन राज्य की भाजपा सरकार कार्रवाई करने के बजाय आंकड़ों की बाजीगरी में लगी हुई है. उन्होंने एक ट्वीट कर सरकार की आलोचना की है.


प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'पूरे देश के कुल अवैध हथियारों के मामले में 56 प्रतिशत मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं. 2016-2018 के मध्य राज्य में साइबर अपराधों के मामले में 138 प्रतिशत की वृद्धि हुई. उत्तर प्रदेश सरकार इन आंकड़ों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने के बजाय इनकी बाजीगरी करने का काम कर रही है. अपराध कम कैसे होगा?'





बलिया की घटना पर भी किया ट्वीट


इसके अलावा प्रियंका गांधी ने बलिया जिले में एक महिला अधिकारी की कथित खुदकुशी की घटना पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, 'बलिया में तैनात गाजीपुर निवासी युवा अधिकारी मणिमंजरी के बारे में दुखद समाचार मिला। खबरों के अनुसार उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए थे. मणिमंजरी के परिवार को न्याय मिले, इसके लिए सभी तथ्यों का सामने आना और निष्पक्ष जांच बहुत जरूरी है.'


ये भी पढ़ें:


प्रयागराज: यूपी पुलिस अब चलाएगी ऑपरेशन बंजारा, हर थाने को बनाना होगा चार्ट