लखनऊ. कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है. आंदोलनकारी किसान पिछले कई दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. वहीं, किसानों को दिल्ली में जाने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने जबरदस्त बैरिकेडिंग की है. 26 जनवरी की हिंसा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की हुई है. पिछले दिनों गाजीपुर बॉर्डर पर सड़कों पर कीलें भी लगाई गई थीं. सड़कों पर लगी कीलों का वीडियो जमकर वायरल भी हुआ था, जिसके बाद इन्हें हटा दिया गया था.


हालांकि, दिल्ली की सीमाओं पर अभी भी कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बैरिकेडिंग को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने शनिवार को एक ट्वीट कर सरकार से सवाल किया, "क्यों डराते हो डर की दीवार से?" प्रियंका ने अपने इस ट्वीट में एक फोटो भी शेयर की है जिसमें दिल्ली की सीमा पर बैरिकेडिंग दिखाई गई है.





किसानों का चक्का जाम आज
उधर, कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान आज चक्का जाम करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करने का फैसला किया है. हालांकि. यूपी और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं किया जाएगा. चक्का जाम पर राकेश टिकैत ने कहा, "यूपी और उत्तराखंड के किसान सड़क पर जाम नहीं लगाएंगे. आंदोलन को बैकअप देने के लिए यूपी और उत्तराखंड के एक लाख किसानों को बैकअप में रखा गया है. वह अभी आराम करें और खेती बाड़ी करें."


दिल्ली में चक्का जाम नहीं
हालांकि चक्का जाम दिल्ली में नहीं होगा. किसानों ने दिल्ली में चक्का जाम करने से इनकार किया है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कड़ी की हुई है. दिल्ली में 50 हजार जवानों की तैनाती की गई है. वहीं एहतियात के तौर पर मेट्रो के कई स्टेशनों को बंद रखा गया है. दिल्ली-पुलिस के मुताबिक दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और रिजर्व पुलिस बल के करीब 50 हजार जवानों को स्थिति संभालने के लिए तैनात किया गया है.


ये भी पढ़ें:



Farmers Chakka Jam Live Updates: करीब 50 हजार जवानों की तैनाती, अभी तक इन 8 मेट्रो स्टेशनों के एंट्री-एग्जिट गेट बंद


आरएलडी की अगुवाई में हुई शामली में महापंचायत, किसानों के समर्थन में नेताओं ने भरी हुंकार