लखनऊ: एक तरफ कोरोना का संकट तो दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई. दोनों की वजह से आम आदमी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आलू और प्याज के दाम आम लोगों की पहुंच से दूर हो रहे हैं. इस वक्त सब्जियों और अनाज की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. दिहाड़ी मजदूर और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग ही नहीं, बल्कि एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए भी पिछले कुछ सप्ताह के दौरान आलू, प्याज की कीमतों में आए उछाल की वजह से अपने रसोई के बजट का प्रबंधन करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे समय जब आम लोग कोविड-19 की वजह से पहले ही काफी संकट में हैं, सब्जियों की कीमतों में आए उछाल से उनकी परेशानी और बढ़ गई है.


सरकार किसान, गरीबों और मध्यम वर्ग की दुश्मन है
कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महंगाई के मुद्दे को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि सरकार किसान, गरीबों और मध्यम वर्ग की दुश्मन है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि '' पिछले एक साल में आलू के दाम लगभग 100% और प्याज के दाम 50% बढ़े हैं. जहां एक तरफ जनता सब्जियों के बढ़ते दामों के चलते बेहाल है वहीं इनको उगाने वाले अन्नदाताओं को इनके दाम नहीं मिलते हैं और उन पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है.





जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलू, प्याज और अन्य सब्जियों समेत दाल की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने रविवार को एक बैठक के दौरान आलू, प्याज और अन्य सब्जियों समेत दाल आदि के दामों को नियंत्रित करने के लिए जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई करने को भी कहा था.


जनता को राहत देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि राज्य सरकार इन आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के सभी प्रयास कर रही है. राज्य सरकार जनता की कठिनाइयों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है. जनता को राहत देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा था कि जमाखोरों के खिलाफ प्रभावी ढंग से छापेमारी की कार्रवाई कर आलू, प्याज सहित अन्य सब्जियों और दालों की बाजार में पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो.



यह भी पढ़ें:



मथुरा: दो मुस्लिम युवकों ने मंदिर में नमाज़ पढ़ पोस्ट की तस्वीरें, केस दर्ज, संत समाज में भारी गुस्सा


फ्रांस हमले को जायज़ ठहराने के बाद मुश्किल में शायर मुनव्वर राणा, कई धाराओं में केस दर्ज