नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधा ने बुधवार को दावा किया कि प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने से जुड़ी जमीनी स्थिति सरकार के झूठे प्रचार से अलग है. उन्होंने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड की स्थिति से संबंधित खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र के मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड की हालत देखकर आपको पता लग जाएगा कि उप्र सरकार के झूठे प्रचार से जमीनी हकीकत कितनी जुदा है.'





कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि, 'मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में नाले का पानी भरा है. मरीज परेशान हैं और पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है.' उन्होंने यह दावा भी किया कि, 'आज गोरखपुर से ही कोरोना संक्रमित मरीज के शव ले जाने के लिए 16 घंटे तक एम्बुलेंस न भेजे जाने की भी खबर भी आई थी'


हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की घोषणा को 'वीकेंड बेबी पैक' बताया था. उन्होंने कहा था कि, 'लॉकडाउन के वीकेंड 'बेबी पैक' का तर्क अब तक किसी को समझ नहीं आया. अपनी असफलता छिपाने के लिए खिलवाड़ जारी है'. प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा था कि, 'मर्ज बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की'


यह भी पढ़ें:



कानपुर अपहरण: योगी सरकार पर हमलावर विपक्ष, प्रियंका ने यूं की खिंचाई


प्रियंका गांधी के लखनऊ में बसने को लेकर तैयारियां तेज, इसी हफ्ते कौल हाउस में शिफ्ट होगा सामान