Priyanka Gandhi Rally In Sonbhadra: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने आज सोनभद्र (Sonbhadra) में एक जनसभा की. प्रियंका ने यहां बीजेपी (BJP), सपा (SP) और बसपा (BSP) पर निशाना साधा और कहा कि ये दल समाज को जाति और धर्म के आधार पर बांटते ताकि वो जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटका सके. प्रियंका ने कहा कि चुनाव का समय ही ऐसा होता है जिसमें ये पता लगाया जा सकता है कि किस पार्टी को वोट दिया जाए जो अगले 5 साल तक जनता की सेवा करे.
प्रियंका गांधी ने कही ये बात
प्रियंका गांधी ने तमाम विरोधी दलों पर हमला किया और कहा कि बीजेपी, सपा और बसपा जैसी पार्टियां समाज को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश में जुटी हैं इसी वजह से महंगाई, बेरोजगारी और सुविधाओं के अभाव जैसे वास्तविक मुद्दे पीछे छूट जाते हैं." प्रियंका ने यहां 2019 में सोनभद्र के उभ्भा गांव की घटना का भी जिक्र किया जिसमें जमीन पर कब्जे को लेकर 11 आदिवासियों की हत्या कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को जंगल पर अधिकार दिया था लेकिन अब बुलडोजर चलाकर उन्हें उनकी ही जमीन से जबरन बेदखल किया जा रहा है.
छुट्टा जानवरों को लेकर हमला
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों का ये कर्तव्य है कि वे लोगों की समस्याओं का समाधान करें. लेकिन उत्तर प्रदेश में ‘छुट्टा’ जानवरों की समस्या खुद सरकार की नीतियों की ही देन है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने इस समस्या का समाधान सफलतापूर्वक किया है.
जनता से किए ये वादे
प्रियंका ने बीजेपी की मुफ्त राशन योजना पर भी निशाना साधा और कहा, "आपको बीजेपी की सोच को समझने की जरूरत है. वो आपको कभी रोजगार नहीं देगी. सरकार ने कृषि और छोटे उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए कुछ भी नहीं किया जबकि यह दोनों क्षेत्र सबसे ज्यादा रोजगार देते हैं." प्रियंका ने कांग्रेस के विभिन्न चुनावी वादों का जिक्र करते हुए कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस इन सभी बातों को जमीन पर उतार कर दिखाएगी.
ये भी पढें-