UP Election 2022: प्रियंका गांधी का तंज- CM योगी यूपी में बेरोजगार युवाओं का प्रतिशत क्यों नहीं बताते?
UP Elections: प्रियंका गांधी ने कहा, ''सपा और बीजेपी जैसी पार्टियां महंगाई कम करने, रोजगार देने, महिलाओं के सशक्तिकरण के मुद्दों पर से ध्यान लगातार भटका रही हैं.''
![UP Election 2022: प्रियंका गांधी का तंज- CM योगी यूपी में बेरोजगार युवाओं का प्रतिशत क्यों नहीं बताते? Priyanka Gandhi taunt CM Yogi not tell the percentage of unemployed youth in UP ann UP Election 2022: प्रियंका गांधी का तंज- CM योगी यूपी में बेरोजगार युवाओं का प्रतिशत क्यों नहीं बताते?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/274bee3645ec3d48a82cd707a74f840b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान आतंकवाद पर बात कर रही हैं और बेरोजगारी, महंगाई, महिला सशक्तिकरण और छोटे किसानों और कारोबारियों की मदद जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका रही हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि अन्य पार्टियां आवारा मवेशियों और महिलाओं के मुद्दों को, इन पर कांग्रेस द्वारा चुनाव अभियान में बोलने के बाद उठा रही हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा, ''सपा और बीजेपी जैसी पार्टियां महंगाई कम करने, रोजगार देने, महिलाओं के सशक्तिकरण, छोटे और मझोले स्तर के कारोबारियों और किसानों की बेहतर कमाई में मदद करने के मुद्दों पर से ध्यान लगातार भटका रही हैं.'' उन्होंने कहा कि ये मुद्दे चुनाव के दौरान प्रमुख मुद्दे होने चाहिए लेकिन वे (बीजेपी और सपा) आतंकवाद पर चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि ये दल लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं पर केवल दबाव में बात कर रहे हैं.
योगी प्रतिशत में बात करना पसंद करते हैं- प्रियंका
कांग्रेस महासचिव ने आवारा पशुओं के मुद्दे पर कहा कि उनकी पार्टी लंबे समय से यह मुद्दा उठा रही है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आवारा पशुओं के मुद्दे को साल 2019 से उठा रही है और अपने चुनावी घोषणा पत्र में मुआवजा देने की घोषणा भी की है. उन्होंने कहा, ''चुनाव करीब होने की वजह से अचानक प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि उन्हें सूचित किया गया कि यह बड़ा मुद्दा है- सच में? पूरे उत्तर भारत में सालों से आवारा मवेशियों के कारण लोग नुकसान उठा रहे हैं और उन्हें अब यह समस्या पता चली है.''
सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कही ये बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वह सार्वजनिक रूप से आतंकवाद पर व्याख्यान देते हैं और प्रतिशत में बात करते हैं.'' प्रियंका ने कहा, ''योगी चुनाव के चौथे चरण के दौरान, आज आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान के लिए मुआवजे की घोषणा क्यों कर रहे हैं? जब वह सार्वजनिक रूप से आतंकवाद पर व्याख्यान दे रहे थे और 80 प्रतिशत और 20 प्रतिशत का तर्क दे रहे थे, तब क्या उन्हें इस समस्या की जानकारी नहीं थी? उन्होंने कहा ''वह (योगी) प्रतिशत में बात करना पसंद करते हैं, वह गत पांच साल से मुख्यमंत्री हैं. वह उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं का प्रतिशत हमें क्यों नहीं बताते?''
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: वोट डालने के बाद केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर का बड़ा दावा, लोगों से की ये खास अपील
UP Election: गोंडा में बीजेपी समर्थकों की कार पर कई राउंड फायरिंग, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)