Priyanka Gandhi News: प्रियंका गांधी ने माना- प्रशांत किशोर को कांग्रेस में लाने की चल रही थी बात, शामिल ना होने की बताई यह वजह
Congress News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्वीकार किया है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल कराने की बात चल रही थी.
Priyanka Gandhi News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Uttar Pradesh) से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्वीकार किया है कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को पार्टी में शामिल कराने की कोशिशें चल रहीं थीं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि किन्हीं कारणों की वजह से ऐसा नहीं हो पाया.
अंग्रेजी समाचार चैनल NDTV को दिए एक इंटरव्यू में यूपी प्रभारी ने कहा- 'मुझे लगता है कि यह कई कारणों से यह हो सका. कुछ कारण हमारी ओर से रहे तो कुछ उनकी ओर से भी. मैं इसकी गहराई में नहीं जाना चाहती लेकिन मोटे तौर पर कुछ मुद्दों पर हम सहमत नहीं थे जिसकी वजह से बात आगे नहीं बढ़ सकी.'
प्रियंका ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हम पार्टी में 'बाहरी शख्स' को नहीं लाना चाहते. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो इतनी बातचीत होती ही नहीं.
कब टूटी किशोर की कांग्रेस से बातचीत?
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने पिछले साल सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कई बातचीत की. किशोर के राहुल के घर जाने की तस्वीरों ने अटकलों को और मजबूती दी. माना जाता है कि किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सारी बातचीत हो गई थी.
हालांकि किशोर और कांग्रेस के बीच बातचीत के खत्म होने के संकेत तब मिले जब चुनावी रणनीतिकार ने कहा था कि कांग्रेस की अगुवाई करना किसी एक का अधिकार नहीं है. खास तौर से उस वक्त में जब पार्टी 10 साल में 90 फीसदी चुनाव हार गई हो.
बीते साल किशोर ने एक ट्वीट में कहा था- 'एक मजबूत विपक्ष के लिए कांग्रेस जिस आईडिया और स्पेस का प्रतिनिधित्व करती है, वह महत्वपूर्ण है. लेकिन कांग्रेस का नेतृत्व किसी व्यक्ति का दैवीय अधिकार नहीं है, खासकर तब, जब पार्टी पिछले 10 सालों में 90% से अधिक चुनाव हार गई हो. विपक्षी नेतृत्व को लोकतांत्रिक तरीके से तय करने दें.'
UP Election 2022 'मुझसे बड़ा चेहरा दिखता है क्या आपको?' : Priyanka Gandhi |