Prayagraj: दलित परिवार के चार लोगों की हुई नृशंस हत्या, प्रियंका गांधी ने परिवार से मिलकर साझा किया दर्द
Prayagraj News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रयागराज में फूलचंद पासी के परिवार से मिलकर पीड़ा साझा की. फूलचंद पासी समेत परिवार के चार लोगों की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी.
![Prayagraj: दलित परिवार के चार लोगों की हुई नृशंस हत्या, प्रियंका गांधी ने परिवार से मिलकर साझा किया दर्द Priyanka Gandhi Vadra meets the members of a family whose Four members were murdered in Prayagraj ANN Prayagraj: दलित परिवार के चार लोगों की हुई नृशंस हत्या, प्रियंका गांधी ने परिवार से मिलकर साझा किया दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/cc72a3cfd86cc40755943fed4f5a5ad8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Gandhi in Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दलित परिवार के 4 सदस्यों की हत्या कर दी गई थी. उस परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि इन्हें न्याय क्यों नहीं मिल रहा. जिस तरह ये घटना हुई है मैं उससे खुद हिली हुई हूं और परिवार दहशत में है. इन्हें पुलिस से सहयोग नहीं मिला है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ऐसी परिस्थिति को देखकर शासन और प्रशासन के लोग कैसे चुप रह सकते हैं? आज संविधान दिवस है और संविधान में लिखा है कि इस तरह के हादसे नहीं होने चाहिए,अगर होते हैं तो कार्रवाई होनी चाहिए. दलितों पर अत्याचार हो रहा है तो क्या सब ऐसे ही चुप बैठेंगे?
परिवार की महिलाओं ने प्रियंका गांधी से अपनी पीड़ा साझा की
बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रयागराज में फूलचंद पासी के परिवार से मिलकर पीड़ा साझा की. फूलचंद पासी समेत परिवार के चार लोगों की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी. पड़ोस के ही गुंडों पर हत्या का आरोप है. परिवार की महिलाओं ने कांग्रेस महासचिव से अपनी पीड़ा साझा की. फूलचंद पासी के परिजनों ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने गुंडों को संरक्षण दिया.
प्रियंका गांधी ने कहा कि परिजनों ने बताया कि हमारी बात नहीं सुनी जाती थी और स्थानीय प्रशासन खुलकर गुंडों का साथ देता था. प्रदेश में कानून व्यवस्था की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इस सरकार में गरीबों, दलितों एवं वंचितों की कोई सुनवाई नहीं है. उन्होंने कहा कि आज संविधान दिवस है. न्याय संविधान का सबसे महत्वपूर्ण मूल्य है. मैं न्याय की लड़ाई के साथ हूं.
ये भी पढ़ें:-
UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- 2022 ही नहीं 2027 में भी प्रचंड बहुमत से जीतेगी बीजेपी
Kanpur Gutkha Man Found: स्टेडियम में 'गुटखा' खाने वाला शख्स आया सामने, बताई पूरी कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)