नई दिल्ली, एबीपी गंगा। राहुल गांधी के इस्तीफे के फैसले पर कांग्रेस महासचिव और बहन प्रियंका गांधी ने पहली प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा है कि राहुल के इस फैसला का दिल से सम्मान करती हूं। उन्होंने लिखा, 'इस तरह का फैसला लेने का साहस बहुत कम लोगों में होता है। मैं उनके इस फैसला का सम्मान करती हूं।'







ट्वीटर पर 6 पेज की चिट्ठी लिख बोला- अब कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं रहा


बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम के बाद से ही राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े थे। उन्हें मनाने की तमाम कोशिशें की गईं, लेकिन वो अपने निर्णय पर अडिग रहे और उन्होंने बुधवार को सस्पेंस खत्म करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।


इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं....

इस चिट्ठी में राहुल गांधी ने खुद को लोकसभा चुनाव 2019 की हार का जिम्मेदार मानते हुए लिखा कि पार्टी को नए बदलाव की जरूरत है। ऐसे में मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। साथ ही, राहुल ने जल्द से जल्द नया अध्यक्ष चुन लेने की भी बात कही। उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि वे नए अध्यक्ष के लिए किसी का भी नाम नहीं सुझाएंगे, बल्कि इसका फैसला कांग्रेस वर्किंग कमिटी करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी को जितना जल्दी हो सके बैठक बुलानी चाहिए और फैसला लेना चाहिए।'

राहुल के इस्तीफे पर नेताओं की प्रतिक्रिया


राहुल के इस्तीफे पर कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि गांधी परिवार के बिना कांग्रेस को एकजुट नहीं किया जा सकता है, न ही देश को एकजुट किया जा सकता है। गांधी परिवार में ही वो ताकत है, जो इस पार्टी को मजबूत, एकजुट और फिर से सत्ता में ला सकती है। वहीं, राहुल के इस फैसले पर रामपुर से सांसद आजम खान ने कहा है कि राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना समस्या का हल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इसने न पार्टी के हालत बदलेंगे और न ही लोकतंत्र को बताया जा सकेगा।


राहुल के इस्तीफे के बारे में जब अमेठी से सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से पूछा गया तो वे जय श्री राम बोलकर मुस्कुराते हुए निकल गईं। वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि राहुल अपने इस्तीफा वापस लें और दोबारा अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करें, क्योंकि जो संघर्ष उन्होंने किया है, वो सब जानते हैं। चुनाव में कई बार हम हारे हैं, कई बार जीते हैं। लेकिन आने वाले समय में जो राजनीति चुनौतियां हैं, उसका सामना करने के लिए राहुल गांधी को आगे आना होगा। हमारा अनुरोध है उनसे।


अगले अध्यक्ष के चुनाव तक कौन संभालेगा कामकाज


इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के अगले अध्यक्ष के चुनाव होने तक पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा कामकाज संभालेंगे। राहुल के इस्तीफे को लेकर जब मोतीलाल वोरा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम फिर से राहुल को मनाएंगे। इस बीच ये भी कहा जा रहा है कि नए अध्यक्ष के चयन के समय कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में राहुल गांधी शामिल नहीं होंगे।