लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को अमेठी के जामो में पंचायत के सदस्यों को संबोधित किया और पार्टी संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया. बैठक को संबोधित करते हुए, प्रियंका ने कहा कि उनके लिए अमेठी के साथ संबंध राजनीतिक नहीं थे, बल्कि एक परिवार के थे. उन्होंने कहा कि कृषि कानून न केवल किसानों के बल्कि पूरे देश के हित के लिए हानिकारक हैं. प्रियंका ने यह भी कहा कि कांग्रेस किसानों और समाज के कमजोर वर्गों का समर्थन करती है.
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने नए साल के मौके पर दस लाख कैलेंडर छपवाए हैं जिन्हें राज्य के विभिन्न शहरों और गांवों में बांटा जाएगा. बारह पन्नों के इस कैलेंडर के हर पन्ने पर प्रियंका गांधी की बड़ी तस्वीरें हैं. नए साल के इन कैलेंडरों को हर गांव और शहरों के हर वार्ड तक वितरित करने का निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिए गए हैं.
यूपी में कांग्रेस चौथे नम्बर की पार्टी
हालांकि दिलचस्प बात यह है कि इस कैलेंडर पर केवल प्रियंका गांधी की ही तस्वीरें हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी या पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की कोई झलक इन कैलेंडरों पर नजर नहीं आ रही है. जबकि सोनिया गांधी यूपी के रायबरेली से सांसद हैं.
बहरहाल प्रियंका गांधी के कैलेंडर के सहारे इस साल कांग्रेस यूपी के घरों में कितनी पैठ बना पाती है ये तो अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में ही पता चलेगा. राज्य में कांग्रेस चौथे नम्बर की पार्टी है.
यह भी पढ़ें-
UP Panchayat Chunav: फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित, जानें- कितने करोड़ मतदाता डालेंगे वोट?