लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की खबरों पर प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर उनके भाई और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी कहेंगे तो वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं। केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यह बात कही।  प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी इस ओर इशारा कर चुके हैं।


राहुल कहेंगे तो, लड़ूंगी चुनाव


चुनाव लड़ने के बारे में जब प्रियंका से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर वाराणसी से लड़ने का मौका मिलता है तो मुझे खुशी होगी।'  वायनाड लोकसभा क्षेत्र में अपने भाई के समर्थन में प्रचार के लिए दो दिवसीय दौरे पर आईं प्रियंका ने यहां से रवाना होने से पहले यह बात कही।  प्रियंका ने कहा, 'अगर कांग्रेस अध्यक्ष मुझसे वाराणसी से चुनाव लड़ने को कहते हैं, तो मुझे बहुत खुशी होगी।' कांग्रेस ने अभी तक वाराणसी सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है और स्थानीय कार्यकर्ता प्रियंका से चुनाव लड़ने की मांग भी कर रहे हैं।



2014 में अजय राय को दिया था टिकट


बता दें कि वाराणसी सीट से अपने उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस काफी असमंजस में है। वाराणसी से 2014 में अजय राय को टिकट दिया गया था। दिलचस्प है कि प्रियंका गांधी के वाराणसी से लड़ने की अटकलें भी प्रियंका के ही एक बयान की वजह से शुरू हुई हैं। बीते दिनों प्रियंका रायबरेली में कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग ले रही थीं। मीटिंग दौरान जब लोग कह रहे थे कि उन्हें सोनिया गांधी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ना चाहिए तो प्रियंका ने कहा, 'वाराणसी से लड़ना कैसा रहेगा?' इसी बयान के बाद से उनके वाराणसी से लड़ने की अटकलों को हवा मिली थी।