नई दिल्ली , एबीपी गंगा। उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामले पर सियासी शोर का सिलसिला जारी है। एसपी, बीएसपी और कांग्रेस इस मामले को लेकर बीजेपी पर हमलावर है। इस बीच बाराबंकी की एक छात्रा द्वारा पुलिस से पूछा गए एक सवाल ने भी सियासी रंग ले लिया है। इस सवाल को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी को निशाने पर लिया है।


प्रियंका गांधी ने बाराबंकी की छात्रा की खबर को ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर कोई रसूख वाला-बड़ा इंसान कुछ गलत करता है, तो उसके खिलाफ हमारी आवाज सुनी जाएगी क्या?’ ये बाराबंकी की छात्रा का बालिका जागरूकता रैली के दौरान उप्र सरकार से उठाया गया सवाल है। यही सवाल आज उप्र की हर महिला व बच्ची के मन में है। BJP जवाब दो?'





बाराबंकी की छात्रा ने क्या सवाल पूछा


बता दें कि बुधवार को बाराबंकी के आनंद भवन विद्यालय में आयोजित बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल की एक छात्रा ने पुलिस से पूछा, 'आपके कहने के मुताबिक अगर हमारे साथ कुछ गलत हुआ तो हम टोल फ्री नंबर पर फोन करके पुलिस को जानकारी दें, लेकिन हम जिसकी शिकायत कर रहे हैं अगर उसे इस बात का पता चल गया और उसने मेरा एक्सीडेंट करा दिया, तो क्या होगा?’ छात्रा ने कहा, ‘पुलिस मेरी कैसे मदद करेगी? क्या विरोध करने पर मुझे न्याय मिलेगा? क्योंकि उन्नाव में एक लड़की के साथ एक विधायक ने गलत काम किया और अब जब वह उसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, तो उसका एक्सीडेंट करा दिया गया। जिससे अब वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।’ दरअसल, इस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) आर एस गौतम छात्राओं को सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए टोल फ्री नंबरों की जानकारी दे रहे थे। तभी इस छात्रा ने उनसे यह सवाल पूछ दिया।



उन्नाव मामले पर प्रियंका के निशाने पर बीजेपी 


गौरतलब है कि उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामले पर लगातार प्रियंका गांधी बीजेपी को घेराव कर रही है। ट्वीट के माध्यम से प्रियंका ने बीजेपी का जमकर घेराव किया है। बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर #UnnaoKiBeti लिखते हुए कहा, 'उन्नाव बलात्कार मामला व पीड़िता के पूरे परिवार को प्रताड़ित करना सत्ता के सरंक्षण के बिना संभव नहीं। अब परतें खुल रही हैं व बीजेपी नेताओं के नाम और पुलिस की लीपापोती सामने आ रही है। कांग्रेस न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। ये लड़ाई हम मज़बूती से लड़ेंगे।'


इस मामले में कई ट्वीट कर प्रियंका बीजेपी से सवाल पूछ रही है कि आखिर कुलदीप सिंह सेंगर जैसे शख्स को बीजेपी ने अबतक क्यों नहीं पार्टी से निकाला।