UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह से मैदान में उतर गई है. एक तरफ जहां रैलियों और जनसभाओं के जरिए माहौल बनाने की कोशिश हो रही है, वहीं दूसरी तरफ घोषणा पत्र के लोकलुभावन वादों से जनता को अपने पाले में करने की कोशिश की जा रही है. इसी सिलसिले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 19 दिसंबर को रायबरेली में एक टाउन हॉल में महिलाओं से बातचीत करेंगी.


अमेठी में पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महंगाई के मुद्दे पर जनता को जागरुक करने के मकसद से पार्टी की ओर से शुरू किए गए 'जन जागरण अभियान' के तहत 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अमेठी में पदयात्रा करेंगे. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर बताया कि इस पदयात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी.


राहुल गांधी अमेठी से 2004 से 2019 तक लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. पिछले चुनाव में उन्हें भाजपा की स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस ने महंगाई और अर्थव्यवस्था के 'कुप्रबंधन' के मुद्दों पर जनता को जागरुक करने और सरकार को घेरने के मकसद से गत 14 नवंबर से 'जन जागरण अभियान' शुरू किया है.


वेणुगोपाल ने कहा, ''देश के आम लोग कांग्रेस के इस अभियान का समर्थन कर रहे हैं और एक नवंबर से चल रहे सदस्यता अभियान से भी जुड़ रहे हैं.'' उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी बांग्लादेश मुक्ति संग्राम और पाकिस्तान के खिलाफ जीत की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर 16 दिसंबर को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: पीएम मोदी ने श्रमिकों के साथ खाना खाया तो अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, लगाया ये बड़ा आरोप


Shadi Anudan Yojana: UP में गरीब बेटियों की शादी के लिए सरकार करती है मदद, जानें किसे और कितना मिलता है लाभ